Gautam Gambhir: टीम इंडिया का कोचिंग पद संभालने से पहले गौतम गंभीर आईपीएल में केकेआर टीम के कोच थे। शाहरुख खान के स्वामित्व वाली इस टीम के आईपीएल 2024 का खिताब जीतने में गंभीर का बहुत अहम योगदान था। लेकिन भारतीय टीम के कोच बनने के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ना पड़ा।
लेकिन भारतीय टीम का कोच बनने के बाद भी गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ नहीं छोड़ा है। इसका अंदाजा उनके हालिया फैसले को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं
मेगा ऑक्शन के लिए केकेआर की मदद कर रहे हैं Gautam Gambhir
दरअसल आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑप्शन होगा। मेगा ऑप्शन से पहले बीसीसीआई ने नियम तय किए हैं, जिसके मुताबिक राइट टू मैच समेत सभी टीमें अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इस रिटेंशन में एक अनकैप्ड खिलाड़ी का होना जरूरी है।
बीसीसीआई ने सभी टीमों से 31 अक्टूबर तक अपने वापस आए खिलाड़ियों की सूची साझा करने को कहा है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस नियम के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स को फायदा पहुंचा रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हर्षित राणा को नहीं मिला डेब्यू
मालूम हो कि भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली है। बीते शनिवार (12 अक्टूबर) को आखिरी मुकाबला संपन्न हुआ है। इस मैच में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेलने वाले हर्षित राणा को डेब्यू नहीं दिया गया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ये फैसला सीधा केकेआर को फायदा पहुंचाएगा।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीनों टी20 मुकाबले में मयंक यादव को तवज्जो दिया। बतौर खिलाड़ी हर्षित भारत के लिए डेब्यू न कर पाने से दुखी हो सकते हैं। लेकिन केकेआर को इससे फायदा होगा। उन्होंने 4 करोड़ की कीमत पर फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।
31 अक्टूबर तक अनकैप्ड रहेंगे हर्षित
अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में भी हर्षित राणा को मौका देते तो शाहरूख खान का पर्स बिगड़ सकता था। लेकिन अब अनकैप्ड होने की वजह से हर्षित को 4 करोड़ की कीमत पर फ्रेंचाइजी अपने साथ बनाए रख सकती है। उल्लेखनीय है कि अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने बदला अपना कोच, इस भारतीय दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी