Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है। खास तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ऊंचे स्तर का है। उनकी पिछली पारियों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई उनकी पारी से पता चलता है कि वह व्हाइट बॉल के कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जब उन्होंने 177 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिताया था। आइए आपको उनकी इस पारी के बारे में बताते हैं
मिचेल मार्श ने खेली 177 रनों की तूफानी पारी
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम की जीत में सबसे बड़ा और अहम योगदान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)की दिल जीतने वाली बल्लेबाजी का रहा। 306 रनों का पीछा करते हुए वे तीसरे नंबर पर आए और 132 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद पारी खेली। मार्श ने 177 रनों की पारी की स्क्रिप्ट 134 की स्ट्राइक रेट से 17 चौके और 9 छक्के लगाकर लिखी।
शानदार पारी का इनाम
आंकड़े बताते हैं कि मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की यह पारी कितनी जोरदार और तूफानी थी। आपको बता दें कि मार्श और स्टीव स्मिथ ने भी 63 रनों की पारी खेली और वो भी इसके आगे फीकी नजर आई। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ यह मैच जीत लिया। इसके अलावा ऑलराउंडर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।
मार्श ने वनडे में 89 मैच खेले
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh)के वनडे करियर की बात करें तो मार्श ने वनडे में 89 मैच खेले हैं। उन्होंने 2672 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 57 विकेट भी लिए हैं।