6,6,6,4,4,4... सूर्यकुमार यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काटा बवाल, गेंदबाजों की खड़ी की खटिया, इतनों गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा जारी रखा है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suraykumar Yadav

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी का जलवा जारी रखा है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई टीम का सामना सर्विस से हुआ, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों की कुटाई कर ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ वह (Suryakumar Yadav) अपना अर्धशतक पूरा करने में भी सफल रहे। 

सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने उगली आग 

Suryakumar Yadav

मौजूदा समय में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित कर रहे हैं। टीम इंडिया कई धाकड़ खिलाड़ी भी इस टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इस बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तेजतर्रार पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 3 दिसंबर को सर्विस के साथ खेले गए मैच में उनकी यह पारी देखने को मिली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का अपना पहला मुकाबला खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से बवाल काट दिया। उनके अलावा इस मैच में शिवम दुबे की बल्लेबाजी का भी तूफान आया। 

इतनी गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक 

सर्विस टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। वह 20 रनों से इसको शतक में तब्दील करने से चूक गए। 46 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शमिल है। इस बीच स्काई ने महज 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं, बात की जाए शिवम दुबे की तो उन्होंने 191.89 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारी में सात छक्के और दो चौके जमाए। उनके बल्ले से 37 गेंदों पर नाबाद 71 रन निकले। 

अर्धशतक जड़कर आउट हुए सूर्यकुमार यादव 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के अलावा किसी भी खिलाड़ी का मैच में बल्ला नहीं चला। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना ही पवेलीयन लौट गए। भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 122.22 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर 22 रन बनाने में कामयाब हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। सूर्यांश शेडगे एक रन पर नाबाद रहे। लिहाजा, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शिवम दुबे के अर्धशतक के बूते मुंबई टीम 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य निर्धारित कर पाई।  

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले हो गया ऐलान! ओपनिंग नहीं, बल्कि इस नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत में 4 तो ऑस्ट्रेलिया में 3 बड़े बदलाव, दोनों टीमों की खूंखार प्लेइंग इलेवन आई सामने

Syed Mushtaq Ali Trophy Shivam Dube Suryakumar Yadav