एडिलेड टेस्ट के लिए भारत में 4 तो ऑस्ट्रेलिया में 3 बड़े बदलाव, दोनों टीमों की खूंखार प्लेइंग इलेवन आई सामने

Published - 01 Dec 2024, 09:48 AM | Updated - 01 Dec 2024, 09:49 AM

IND vs AUS, Team India, Australia Cricket Team

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच कैनबरा के एडिलेड में होगा। मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। वह दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। वहीं मेजबान कंगारू टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों में बदलाव के बाद अंतिम एकादश कैसी हो सकती है।

IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Team India (1)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान में बदलाव होगा। पहले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, इसलिए भारतीय कप्तानी बुमराह ने की। लेकिन अगर वो दूसरे मैच में उपलब्ध रहते हैं तो वो भारत की कमान संभालेंगे। लेकिन वापसी के बाद वो ओपनिंग नहीं बल्कि नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। वही नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है

टीम इंडिया में होगा ये बदलाव

ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वो फ्लॉप रहे थे इसलिए उनका बाहर होना तय है। उनके अलावा लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए किसी और को बाहर करना मुश्किल है। साथ ही रोहित की वापसी के बाद वो अकेले ऐसे बचे हैं, जिन्हें बाहर किया जा सकता है। इतना ही नहीं दूसरे मैच में शुभमन गिल की भी वापसी होने वाली है। वो नंबर तीन पर खेलते नजर आएंगे।

साथ ही ध्रुव के साथ देवदत्त परिकल को भी बाहर किया जाएगा। वहीं स्पिन गेंदबाजी में आर अश्विन वाशिंगटन सुंदर की जगह ले सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल है। यानी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दूसरे मैच में बदलाव करने जा रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ (IND vs AUS) इस टीम में तीन बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सबसे बड़ा बदलाव कंगारू टीम की गेंदबाजी में देखने को मिलने वाला है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिलने वाला है। हेजलवुड चोट के कारण दूसरा मैच मिस कर सकते हैं। मिशेल मार्च भी चोट के कारण दूसरा मैच मिस कर सकते हैं। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर खेल सकते हैं। इसके अलावा जोश इंग्लिश को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह चुना जा सकता है। क्योंकि भारत के खिलाफ उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था।

IND vs AUS दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉटलैंड बोबोलैंड

ये भी पढिए : हायब्रिड मॉडल का ऐलान होते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने को रेडी, रोहित-कोहली-बुमराह समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान

Tagged:

team india ind vs aus australia cricket team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर