सिराज-हर्षित नहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह खाने को तैयार है ये गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजों पर बनकर टूट रहा है कहर
Published - 30 Jan 2025, 10:28 AM

Table of Contents
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट ने टीम इंडिया और फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक फिट नहीं होने के कारण उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ सकता है। वहीं, अब टीम इंडिया के एक खूंखार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार प्रदर्शन कर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/28/ZFEbRlmzPljGkwTmWI8m.png)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 30 जनवरी से शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में मुंबई और मेघालय के बीच मैच का आयोजन हुआ। टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने मेघालय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने जलवा बिखेरते हुए बल्लेबाजों को खूब तंग किया। इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कातिलाना गेंदबाजी कर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
गेंद से मचाया धमाल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी को काफी प्रभावित किया है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने के बाद उन्होंने मेघालय के साथ हुई भिड़ंत में गेंदबाजी से कहर ढाया। शार्दुल ठाकुर ने 3.91 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में चार विकेट झटकी। अपने पिछले मैच में भी वह गेंद और बल्ले से फायदेमंद रहे थे, जिसकी वजह से शार्दुल ठाकुर को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। इस मैच में उनके बल्ले से पहली पारी में 51 रन और दूसरी पारी में 119 रन निकले थे।
जसप्रीत बुमराह का जगह बनाना है मुश्किल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले के दौरान चोट आ गई थी। इसके बाद से ही उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनने पर संशय बना हुआ है। वहीं, अब रिपोर्ट्स आई है कि उनका टूर्नामेंट से पहले ठीक हो पाना काफी मुश्किल है, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है। वैसे तो मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का इसके लिए नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर को भी मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4...., CSK के इस खिलाड़ी का रणजी में तूफान, बैजबॉल स्टाइल में ठोके ऐतिहासिक 321 रन
Tagged:
team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah Shardul Thakur