विराट कोहली से पंगा लेना इस नए-नवेले खिलाड़ी को पड़ गया भारी, रातों-रात टीम से निकाला गया बाहर

विराट कोहली (Virat Kohli) से जुबानी जंग करने वाले इस नए-नवेले खिलाड़ी को रातों-रात टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अपना खिलाड़ी की वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Virat Kohli Fight vs Aus

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 5 मैच की 9 पारियों में महज 190 रन बनाने में कामयाब हो पाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी सीरीज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे, लेकिन इस दौरान विराट कोहली से पंगा लेना एक खिलाड़ी को सीरीज खत्म होने के 26 दिन बाद काफी महंगा पड़ गया है। इस खिलाड़ी को रातों-रात टीम से बार कर इस ओपनर की एंट्री टीम में हुई है।

इस खिलाड़ी को किया बाहरvirat kohli and sam konstas

ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास और क्रिकेट के किंग्स विराट कोहली (Virat Kohli) का कंधा कांड किसी से छिपा नहीं है। मेलबर्न में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच ओवर की समाप्ति के बाद कंधे की टक्कर हो गई थी, इसके बाद यह मामला सिडनी टेस्ट में भी गर्म रहा था.

हालांकि, इसको लेकर विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया से सैम कोंस्टास की छुट्टी कर दी गई है। भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले 19 वर्षीय कोंस्टास को पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह ट्रेविस हेड को ओपनिंग करने का मौका दिया गया।

श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका का दौरा कर रही है, जहां पर दोनों टीमें आपस में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेंगे। इसका पहला मुकाबला 29 जनवरी से 2 फरवरी तक गॉल में खेला जा रहा है। इस मैच से शुरू होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि सैम कोंस्टास एशिया में अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें एशिया में डेब्यू करने में थोड़ा और इंतजार करना होगा।

सैम कोंस्टास के स्थान पर ट्रेविस हेड उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए थे और उन्होंने आते ही अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया। हेड ने पहली पारी में 40 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 सिक्स शामिल है। जबकि उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने शतक ठोक दिया है। बता दें कि इस ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं।

भारत के खिलाफ ठोका था पचासा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शुरुआती तीन मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने नाथन मैक्स्वीनी को मौका था, लेकिन वह 3 मैच की 6 पारियों में सिर्फ 72 रन की बना सके थे, इसके बाद बाकी के दो मैचों के लिए सैम कोंस्टास को स्क्वाड में शामिल किया गया और इस 19 साल के युवा बल्लेबाज को मेलबर्न में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया।

सैम ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया बनाए रखा और भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक ठोका, लेकिन इसके बाद वह अन्य की तीन पारियों में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके और 2 मैच की चार पारियों में कुल 113 रन का योगदान दे सके। 

इसी मैच की पहली पारी के 11वें ओवर की समाप्ति के बाद कोहली (Virat Kohli) और कोंस्टास के बीच टक्कर हो गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी, लेकिन यह मामला यही शांत नहीं हुआ। इसके बाद सिडनी टेस्ट में कोंस्टास जसप्रीत बुमराह से भिड़ते दिखाई दिए थे, जिसपर बुमराह ने भी उन्हें उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया था।

ये भी पढ़ें- सिर्फ इस खिलाड़ी पर टिकी है टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद, रोहित-विराट से पहले लिखा जाएगा नाम

ये भी पढ़ें-  श्रीलंका के खिलाफ घर में 3 ODI और 3 T20 खेलने को तैयार टीम इंडिया! दोनों फॉर्मेट में होंगे ये 15-15 खिलाड़ी शामिल!

Virat Kohli AUS vs SL virat kohli century