सिर्फ इस खिलाड़ी पर टिकी है टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद, रोहित-विराट से पहले लिखा जाएगा नाम

19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चमचमाती ट्रॉफी को यह स्टार खिलाड़ी अकेले दम पर भारत को जीता सकता है। इस खिलाड़ी से फैंस काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Champions Trophy 2025 Dubai

Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके लिए 18 जनवरी को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। जहां रोहित कप्तान होंगे तो वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

हालांकि, टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले से होगा। यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए जाएंगे। इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) को जीतने के लिए फैंस की नजर सिर्फ एक खिलाड़ी पर टिकी हुई है।

यह खिलाड़ी दिलाएगा खिताबArshdeep Singh bowling

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) इससे पहले साल 2017 में इंग्लैंड में खेली गई थी, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, इस खिताबी मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जबकि पाकिस्तान ने खिताब की जीत का स्वाद चखा था, लेकिन इस बार भारत इस खिताब को स्वदेश लाना चाहेगा, जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभा सकते हैं। अर्शदीप सिंह को पहली बार आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसमें वह अपनी धार-धार गेंदबाजी से अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। घरेलू टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय दल में स्थान दिया गया है।

टी20आई वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

इससे पहले अर्शदीप सिंह ने आईसीसी टी20आई विश्व कप 2024 को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज पस्त दिखाई दिए थे। जबकि उनकी नई और पुरानी गेंदबाजी से प्रभावशाली प्रदर्शन टीम में बड़ी भूमिका निभा सकता है। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने मोहम्मद सिराज से पहले अर्शदीप सिंह को तवज्जोह दी है। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी शानदार गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब भारत की झोली में डालने में सफल रहते हैं या फिर नहीं।

दुबई में मिल सकती है मदद

दुबई की पिच पर अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकती है। खासकर अर्शदीप सिंह नई गेंद से शुरुआती ओवर में दुबई की पिच से बेहतर फायदा उठा सकते हैं। जबकि दूसरे छोर से उनका साथ मोहम्मद शमी निभाते दिखाई दे सकते हैं। जबकि मिडिल और डेथ ओवर में जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों पर काल बनकर बरस सकते हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाएगा, या फिर वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी पर विश्वास करेंगे।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की धरती पर धमाल मचाने को तैयार 15 सदस्यीय टीम इंडिया! नए कप्तान और उपकप्तान के साथ दिखेगा नया जोश

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए बैडलक साबित हो रहा है ये सुपरस्टार खिलाड़ी, जब भी करता है प्रदर्शन टीम को मिलती है हार

Virat Kohli Rohit Sharma Arshdeep Singh Champions trophy 2025