6,6,6,6,6,6…, रणजी में पीयूष चावला बने सहवाग, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, गेंदबाजों को कूटते हुए ठोक डाले 156 रन

Published - 30 Jan 2025, 06:07 AM

Piyush Chawla ,  ranji trophy 2012 , team india
Piyush Chawla , ranji trophy 2012 , team india

Piyush Chawla: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के राउंड 6 मैच शुरू हो चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। रणजी में खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजर है। इस दौरान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। वह फ्लॉप रहे। एक तरफ वह फ्लॉप रहे, वहीं अपनी फिरकी से सबको चौकाने वाले पीयूष चावला ने बल्ले से कहर बरपाया। उन्होंने रणजी में वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

रणजी ट्रॉफी में Piyush Chawla की कमाल की बल्लेबाजी

 Piyush Chawla , ranji trophy 2012 , team india
Piyush Chawla , ranji trophy 2012 , team india

दरअसल, स्पिन के जादूगर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का जादू रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में नहीं बल्कि 2012 के सीजन में देखने को मिला था। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे। ये रन किसी भी तरह से टेस्ट बल्लेबाजी जैसे नहीं लगते। यह पारी उनकी वनडे स्टाइल की लगती है। इसका अंदाजा उनके स्ट्राइक रेट को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने 111.4 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

पीयूष ने 140 गेंदों पर बनाए रन

पीयूष चावला(Piyush Chawla) ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 156 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उनके अलावा तन्मय श्रीवास्तव और मुकुल डागर ने भी यूपी के लिए शतक जड़े। लेकिन बाजी सिर्फ पीयूष ने मारी। इतना ही नहीं उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए। यानी उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। उनकी इस पारी की बदौलत यूपी ने 669 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। क्योंकि केदार जाधव ने महाराष्ट्र के लिए तिहरा शतक भी लगाया।

ऐसा रहा स्पिनर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सफर

अगर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 137 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 की इकॉनमी से 446 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 5486 रन भी बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 36 अर्धशतक भी देखने को मिले।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

team india Ranji trophy piyush chawla
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.