पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) अक्सर अपनी फॉर्म के कारण सुर्खियों में रहते हैं। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कई बार आलोचाओं का सामना भी करना पड़ता है। अक्टूबर 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसकी वजह से शान मसूद को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। इसके बाद अब उन्होंने ने तूफ़ानी दोहरी शतकीय पारी खेल ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। अंग्रेजी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Shan Masood) रनों का अंबार लगा दिया।
शान मसूद ने खेली तूफ़ानी पारी
पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) ने कई विदेशी लीग में शिरकत की है। वह इंग्लैंड की काउंटी चैम्पियनशिप में भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से कई यादगार पारियां देखने को मिली। हालांकि, उन्हें अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी साल 2022 में खेली। 21 से 24 अप्रेल तक लीसेस्टरशायर और डर्बीशायर के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिविशन 2 का मैच हुआ। इसमें लीसेस्टरशायर ने बल्लेबाजी का चयन किया और पहली पारी में 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में डर्बीशायर के बल्ले ने ने धमाल मचाया और टीम के स्कोरबोर्ड को 531 के पार पहुंचा दिया।
गेंदबाजों की लगाई क्लास
शान मसूद (Shan Masood) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें शुरुआत में किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। लेकिन वह चट्टान की तरह क्रीज़ पर खड़े रहे और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान उनकी वेन मैडसन और मैटी मैककिरन के साथ बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मिलकर उन्होंने टीम के लिए क्रमशः 221 रन और 129 रन बनाए। वहीं, शान मसूद के बल्ले से 268 गेंदों में 219 रन निकले, जिसमें 26 चौके और एक छक्का शामिल है। उनकी इस पारी की मदद से डर्बीशायर टीम मैच ड्रॉ करने में कामयाब हुई।
शानदार रहा है शान मसूद का फर्स्ट क्लास करियर
शान मसूद (Shan Masood) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है। असीमित ओवर के क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई यागदार पारियां खेली है। 179 प्रथम श्रेणी मैच की 309 पारियों में उनके बल्ले से 11622 रन निकले, जिसमें 28 शतक और 51 अर्धशतक शामिल ही। इसके अलावा उनके नाम 1345 चौके और 62 छक्के दर्ज हैं। वहीं, बात की जाए टेस्ट की तो 38 मैच की 72 पारियों में वह पांच शतक की बदौलत 2108 रन बना चुके हैं। इसी के साथ बताते हुए चले कि मौजूदा समय में उनके हाथों में पाकिस्तान टेस्ट टीम की कमान है।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को 9.75 करोड़ का चूना लगाने वाला है ये खिलाड़ी, न बनाता रन न चटकाता है विकेट, CSK ने खरीदकर की गलती
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने तय की प्लेइंग-XI, गाबा में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी बाहर, सुंदर की हुई वापसी