बाबर की जगह नए कप्तान का ऐलान होते ही गुस्से में आए Gary Kirsten, पाकिस्तान के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा

Published - 28 Oct 2024, 07:31 AM

GARY KIRSTEN

Gary Kirsten: बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर उथल-पुथल मची हुई है। अक्सर टीम के सीरीज या टूर्नामेंट हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई बड़े फैसले लेता है। जहां बीते दिन टीम प्रबंधन ने वनडे और टी-20 की कमान मोहम्मद रिजवान को सौंपी थी, वहीं अब कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। पिछले कई समय से खबरें आ रही थी कि वह पाकितान टीम का साथ छोड़ सकते हैं।

गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा

गैरी कर्स्टन ने दिया इस्तीफा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद पकिस्तानन क्रिकेट बोर्ड टीम में बदलाव करने में लगा है। बाबर आजम से कप्तानी छीनकर मोहम्मद रिजवान को सीमित ओवर्स के क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया, जबकि टेस्ट क्रिकेट में शान मसूद के हाथों में टीम की कमान है।

मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही गैरी कर्स्टन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।ईसएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गैरी कर्स्टन ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही इस खबर का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो सकता है।

PCB के साथ चल रही थी अनबन

PCB के साथ चल रही थी अनबन

गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के इस्तीफे के पीछे का कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मनमानी है। दरअसल, पीसीबी कप्तान और कोच से टीम चुनने का अधिकार छिन चुका है। टीम का चयन केवल चयन समिति ही कर सकती है। इसके बाद से ही गैरी कर्स्टन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच अनबन चल रही है।

कोच जेसन गिलेस्पी ने भी पीसीबी के इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। गौरतलब है कि गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में भी पाकितान टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उनकी कोचिंग में टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 गंवाया। ग्रुप स्टेज के बाद ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ की शानदार वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ की शानदार वापसी

बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार झेली। हालांकि, इसके बाद टीम ने धमाकेदार वापसी की और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अंतिम दो मुकाबलों से शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम को टीम से बाहर रखा गया था। उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान का प्रदर्शन कमाल का रहा है और कई सालों बाद घर पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से बाहर होने के बाद इस बल्लेबाज का खौला खून, रणजी में मचाया आतंक, तूफानी शतक ठोक गेंदबाजों को जमकर धोया

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की लगातार 2 शर्मनाक हार के बाद Gautam Gambhir ने लिया बड़ा फैसला, वानखेड़े टेस्ट से पहले करना होगा ये काम

Tagged:

Mohammad Rizwan Pakistan Cricket Team gary Kirsten
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.