Babar Azam के जिगरी दोस्त ने उनकी ही पीठ में घोंपा छुरा, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बनने वाला है कप्तान!

Babar Azam: पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam)के सितारे इस समय गर्दिश में हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के टेस्ट दौरे से बाहर कर दिया गया था।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Babar Azam , Mohammad Rizwan, Pakistan team , aus vs pak

Babar Azam: पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम के सितारे इस समय गर्दिश में हैं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के टेस्ट दौरे से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह खेलने वाले कामरान गुलाम ने शतक जड़कर पाकिस्तान टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली, जिसके बाद पड़ोसी टीम में बाबर  की जगह जल्द  बनती नहीं दिखाई दे रही है। इन सब बातों के बीच अब बाबर को एक और झटका लगा है। यह झटका उन्हें खुद उनके दोस्त कहे जाने वाले खिलाड़ी ने दिया है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी। 

Babar Azam के दोस्त को मिलने जा रही है पाकिस्तान की कप्तानी

 Babar Azam , Mohammad Rizwan, Pakistan team , aus vs pak

मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हुई थी। साथ ही उनका प्रदर्शन भी काफी घटिया स्तर का देखने को मिला था। इन सबके बाद पिछले महीने बाबर ने सीमित ओवरों की क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी थी। अब पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रहा है।

मोहम्मद रिजवान बन सकते हैं कप्तान

 Babar Azam , Mohammad Rizwan, Pakistan team , aus vs pak

दोनों टीमों के बीच सीरीज 4 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन वह जल्द ही इसका ऐलान करने वाला है। टीम की कप्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को दी जा सकती है। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट में रिजवान को बाबर आजम (Babar Azam)  का अच्छा दोस्त बताया जाता है। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है।

इस वजह से रिजवान को मिलेगी तरजीह 

लेकिन अब बाबर के हटने के बाद मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नहीं, वह जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी पाकिस्तान टीम के कप्तान नियुक्त किए जाने के मुख्य उम्मीदवार हैं।

पीटीआई से बात करते हुए पीसीबी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, रिजवान अपनी वरिष्ठता, एक खिलाड़ी के रूप में अपनी विश्वसनीयता और घरेलू क्रिकेट और पीएसएल में टीमों का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के कारण सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4... Ishan Kishan ने रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों का बनाया मजाक, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक

 

babar azam Mohammad Rizwan PAKISTAN TEAM AUS vs PAK