IND vs ENG: जानिए पांचवें मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं विराट कोहली

author-image
Sonam Gupta
New Update
odi

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पांचवां T20I सीरीज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 मार्च को खेला जाएगा। चौथे मैच में भारत ने 8 रनों से एक बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। मगर अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है, तो आइए मैच से पहले आपको बताते हैं कि कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में किन बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

पांचवें T20I मैच के लिए ये हो सकती है संभावित Team India

1- रोहित शर्मा

Team India

भारत के पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्लेइंग इलेवन में रहना 100 प्रतिशत तय है। हिटमैन ने पिछले मुकाबले में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अच्छा इंटेंट तो दिखाया था, लेकिन इसके बाद रोहित 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। अब अगले T20I मुकाबले में सभी को रोहित के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

2- ईशान किशन

Team India

दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान विराट कोहली ईशान किशन को ओपनिंग के लिए मैदान पर रोहित के साथ भेज सकते हैं। दरअसल, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लगातार पिछले चार मैचों से बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आए हैं। वह चार मैचों में सिर्फ 15 रन ही बना सके। पिछले मैच में वह 14 रन ही बना सके। इसलिए अब ईशान किशन पारी का आगाज करते दिख सकते हैं।

3- सूर्यकुमार यादव

T20I 

भारत के लिए दूसरे T20I मैच में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चौथे T20I मैच में पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला। जहां, बल्लेबाज ने छक्के के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया और 57 रनों की कमाल की पारी खेली। ऐसे में अब कप्तान विराट कोहली आखिरी मुकाबले में सूर्या को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखते हुए नंबर-3 बल्लेबाज के रूप में मैदान पर भेज सकते हैं, क्योंकि उनकी लय भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

4- विराट कोहली

T20I

भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले T20I मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। विराट पिछले मुकाबले में सिर्फ 1 रन पर ही आउट हो गए थे। लेकिन इससे पहले वह दो मैचों में 70+ के स्कोर पर नाबाद रहे। इसलिए अब एक बार फिर भारतीय खेमे को विराट के बल्ले से कप्तानी पारी का इंतजार होगा। यदि कोहली सूर्या को नंबर-3 पर खिलाते हैं, तो वह खुद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

5- ऋषभ पंत

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथे T20I  मुकाबले में 23 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। पंत इस सीरीज में भले ही अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं, लेकिन वह टीम की जीत में अपनी छोटी-छोटी कैमियों इनिंग से योगदान देते नजर आते हैं। लेकिन पांचवें व निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम पंत के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।

6- श्रेयस अय्यर

T20I

मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का खेलना पूरी तरह तय है। मगर अय्यर का बल्लेबाजी क्रम काफी नीचे आ गया है, क्योंकि ऊपर नए बल्लेबाजों को मौका दिया जा रहा है। चौथे T20I मैच में अय्यर ने 18 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था। जिस तरह से अय्यर खेल रहे हैं, यकीनन वह आगामी टी20 विश्व कप में भारती टीम का हिस्सा होंगे।

7- हार्दिक पांड्या

T20I

भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे T20I मुकाबले में यकीनन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहना लगभग तय ही है। चौथे T20I मैच में हार्दिक ने पहले 8 गेंदों पर 11 रन बनाए। लेकिन इसके बाद उन्होंने पूरा 4 ओवर का स्पेल फेंका, जिसमें सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए। कप्तान विराट उनकी गेंदबाजी से काफी खुश नजर आए थे।

8- राहुल तेवतिया

T20I 

भारत के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टी20 फॉर्मेट में बेहद किफायती स्पिनर हैं, लेकिन चौथे T20I मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने सुंदर के स्पेल में 52 रन बटोरे, जिसके बाद अब आखिरी व फाइनल मैच में कप्तान विराट कोहली स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। विराट पहले ही बोल चुके हैं कि वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

9- शार्दुल ठाकुर

Team India Photo by Vipin Pawar / Sportzpics for BCCI

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देने के साथ-साथ बल्ले से भी बड़े बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। शार्दुल चौथे T20I मैच के हीरो रहे थे, उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान पहले तो अपने कैच से मैच में भारत की वापसी कराई और उसके बाद आखिरी ओवर में 23 रनों का सफलतापूर्व बचाव करते हुए मैच में 3 विकेट चटकाए।

10- राहुल चाहर

T20I

T20I सीरीज के चौथे मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की जगह युवा स्पिनर राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। जहां, चाहर ने अपने स्पेल में 35 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब चाहर का सीरीज के फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में बने रहने की उम्मीद है।

11- दीपक चाहर

Team India

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले चार मैचों में गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व किया है। लेकिन अब सीरीज के आखिरी व फाइनल मुकाबले में टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकती है, क्योंकि भुवी की फिटनेस भारत के लिए चिंता का विषय रहती है। भुवनेश्वर की जगह टीम मैनेजमेंट युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

रोहित शर्मा टीम इंडिया ईशान किशन भारत बनाम इंग्लैंड