पर्थ टेस्ट में खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन दे जय शाह ने दिया बड़ा झटका, बदल डाला IPL 2025 नीलामी का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के शुरू होने से कुछ घंटे पहले इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब अब और कहां नीलामी का आयोजन होगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Seeing poor performance of players in Perth Test Jay Shah gave a big shock changed schedule of IPL 2025 auction

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। इस साल नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, डेविड वॉर्नर, मोहम्मद सिराज समेत कई धुरंधरों पर बोली लगने वाली है। क्रिकेट प्रेमी पिछले कई महीनों से इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब  इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब अब और कहां नीलामी का आयोजन किया जाएगा?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के शेड्यूल में बड़ा बदलाव 

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगी। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबादस, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स समेत कई फ्रेंचाइजी अपने कप्तान की तलाश में होगी। इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन के समय में बदलाव कर दिया है। दरअसल, पहले इसकी टाइमिंग भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से तय की गई थी। लेकिन अब इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा। 

इस वजह से हुआ बदलाव 

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के समय में बदलाव करने की वजह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट मैच के साथ शेड्यूलिंग में टकराव है। 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के ब्रॉडकास्टर्स से टाइमिंग बदलने का अनुरोध किया है। वैसे तो यह मैच दोपहर 2:50 बजे IST तक खत्म होने की उम्मीद है। लेकिन मौसम खराब रोशनी या धीमी ओवर दरों के चलते मैच लंबा खींच सकता है। लिहाजा, समय के ओवरलैप से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

ऐसे देख सकते हैं IPL 2025 मेगा ऑक्शन 

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के टीवी के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिए गए हैं। इसके अलावा अगर डिजिटल प्लाटफॉर्म की जाए तो इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। यहां दर्शक नीलामी का मुफ़्त में लुत्फ उठा सकते हैं। टीवी पर देखने वाले दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर ऑक्शन का देख सकते हैं। बात दें कि केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर और टिम डेविड समेत कई बड़े स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें: पर्थ में खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट से धक्के देकर गंभीर करेंगे बाहर, नहीं देंगे दूसरा चांस

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

border gavaskar trohpy 2024-25 jay shah ind vs aus IPL 2025 Mega auction IPL 2025