पर्थ में खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट से धक्के देकर गंभीर करेंगे बाहर, नहीं देंगे दूसरा चांस

Published - 22 Nov 2024, 11:59 AM

Team India ,  IND vs AUS ,  Devdutt Padikkal, virat Kohli

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन दोनों टीमों के लिए कांटे का रहा। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। यही वजह है कि दूसरे मैच में भारत की टीम में बदलाव हो सकता है। दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में होना है। इस मैच में 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जिन्हें पर्थ में मौका दिया गया है। टीम मैनेजमेंट इन चारों खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है। इसकी वजह न सिर्फ पहले मैच में उनका खराब प्रदर्शन है, बल्कि पिछले मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन भी है, इसलिए उन्हें बाहर किया जा सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के चार खिलाड़ी को किया जाएगा IND vs AUS के बीच दूसरे टेस्ट से बाहर

विराट कोहली

Virat Kohli Test

विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे। उनसे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन वह 5 रन बनाकर आउट हो गए। वह सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछली कई टेस्ट पारियों में भी फेल होते रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह फ्लॉप रहे। इससे पहले वह बांग्लादेश के खिलाफ भी फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया जाना चाहिए। लेकिन उनके बाहर किए जाने की संभावना बहुत कम है।

देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal Biography: देवदत्त पडिक्कल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

शुभमन गिल के बाहर किए जाने के बाद देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला। उनके पास टीम इंडिया में खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका था, लेकिन वह शून्य रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही अगले मैच में मौका मिलने की उनकी दावेदारी भी कम हो गई। शुभमन गिल की वापसी के बाद टीम इंडिया में उनके लिए मुश्किलें खड़ी होंगी, इसलिए पूरी संभावना है कि उन्हें दूसरे टेस्ट(IND vs AUS) से मौका मिले, इस बात की संभावना बहुत कम है कि उन्हें मौका मिले।

ध्रुव जुरेल

dhruv jurel

ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS)पर्थ में अच्छा रहा था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाहर किया जाएगा। इसकी वजह राहुल हैं। दरअसल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए खूब बल्लेबाजी की। हालांकि उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया। लेकिन 25 रनों की पारी और ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर अनुभव उन्हें मौका मिलने का पहला दावेदार बनाता है। यही वजह है कि जुरेल को दूसरे मैच में उतारा जा सकता है। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj और मार्नस लाबुशेन के बीच हुई नोकझोंक

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ(IND vs AUS) पर्थ में अच्छा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 9 ओवर में 17 रन देकर 2 कीमती विकेट चटकाए हैं। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें उतारा जा सकता है। इसकी वजह प्रसिद्ध कृष्णा की लंबी हाइट और अभ्यास मैच में उनका प्रदर्शन है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। ऐसे में मैनेजर सिराज की जगह कृष्णा को आजमा सकते हैं। हर्षित राणा एक विकल्प होंगे। लेकिन उन्हें उतारा नहीं जाएगा। क्योंकि इस गेंदबाज ने पहले मैच में ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है । ऐसे में मैनेजर उन्हें मौका देकर आजमाना चाहेंगे।


ये भी पढ़िए: एडिलेड टेस्ट के लिए BCCI ने घोषित किया भारत का नया उपकप्तान, इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

team india devdutt padikkal ind vs aus Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.