एडिलेड टेस्ट के लिए BCCI ने घोषित किया भारत का नया उपकप्तान, इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ओट्स स्टेडियम में जारी है। इस मैच में भारत अपने नियमित कप्तान के बिना खेल रहा है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 kl rahul, team india,   ind vs aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के ओट्स स्टेडियम में  जारी है। इस मैच में भारत अपने नियमित कप्तान के बिना खेल रहा है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। फिलहाल उपकप्तानी की जिम्मेदारी किसी के कंधों पर नहीं है। लेकिन 6 दिसंबर को होने वाले एडिलेड मैच में एक खिलाड़ी भारत की टीम के उपकप्तान की भूमिका निभाता हुआ नजर आ सकता है। अब यह खिलाड़ी कौन होगा, आइए जानते हैं

IND vs AUS  के बीच दूसरे मैच में इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी

  KL Rahul ,  Team India , Border Gavaskar Trophy

आपको बता दें कि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। दूसरे मैच (IND vs AUS) में उनके उपलब्ध रहने की जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो वह 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में भारत की टीम से जुड़ सकते हैं। लेकिन अगर वह भारत की टीम से नहीं जुड़ते हैं तो पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे।

केएल राहुल ने समझदारी भरी पारी खेली

 राहुल जसप्रीत बुमराह के साथ उपकप्तान की भूमिका में हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि सबसे पहले तो वह सीनियर बल्लेबाज हैं। दूसरी बात यह कि पहले (IND vs AUS)  मैच में उनका प्रदर्शन काफी समझदारी भरा नजर आया था। बेशक वह लंबी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन उनकी 25 रनों की पारी काफी शानदार रही। वह भी ऐसे समय में जब भारत के दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस समय राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन दुर्भाग्य से वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।

राहुल को करना होगा यह काम

अब राहुल से दूसरी पारी में अच्छे रन बनाने की उम्मीद होगी। अगर वह अच्छे रन बनाते हैं और भारत  (IND vs AUS) को मैच जिताने में मदद करते हैं तो पूरी संभावना है कि उन्हें दूसरे मैच से बाहर नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर किया गया था। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अगर वह पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो रोहित शर्मा के आने के बाद टीम मैनेजमेंट शायद ही उन्हें टीम से बाहर करे। अगर रोहित दूसरे मैच में उपलब्ध नहीं होते हैं तो उन्हें उपकप्तानी भी मिल सकती है।

 


ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए रोहित-विराट, पाकिस्तान जाने के लिए हुआ इन 15 खिलाड़ियों का चुनाव, ऋषभ पंत कप्तान

ind vs aus team india kl rahul