चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए रोहित-विराट, पाकिस्तान जाने के लिए हुआ इन 15 खिलाड़ियों का चुनाव, ऋषभ पंत कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आयोजन स्थल को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इसी बीच भारत की ओर से खेलने वाले 15 खिलाड़ियों का चयन लगभग हो चुका है। वहीं रोहित-विराट पर गाज गिरी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India , Champions Trophy 2025,  Rishabh Pant

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल को लेकर काफी विवाद चल रहा है। क्योंकि यह ICC इवेंट पाकिस्तान में होना है। लेकिन BCCI ने खराब राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। साथ ही टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की मांग की है। लेकिन पाकिस्तान इसके बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है, इसलिए अभी ICC इवेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

पूरी संभावना है कि अगले हफ्ते तक ICC इवेंट का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में पता चलेगा कि भारत पाकिस्तान जाता है या नहीं, लेकिन यह तय है कि भारत इस टूर्नामेंट में जरूर खेलेगा। ऐसे में भारत की टीम कैसी होगी, इसे लेकर कुछ बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत!

Rishabh Pant पर टूटा दुखों का पहाड़, इस वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं बन सकेंगे हिस्सा, सूर्या का जिगरी दोस्त करेगा रिप्लेस

अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जाा सकती है। पंत को कप्तान बनाने का फैसला भविष्य की सोच है। साथ ही बीसीसीआई ये भी चाहेगी कि रोहित शर्मा के रहते हुए पंत कप्तानी के सभी दांव-पेंच समझ सकें और भविष्य के लिए पूरी तरह से ट्रेंड हो सकें।

ऐसे में रोहित के साथ विराट को भी इस टूर्नामेंट से आराम दिया जा सकता है। वहीं इस हालात में पंत कप्तान बनने के लिए एकदम सही दावेदार होंगे। कोहली की जगह संजू सैमसन को चुना जा सकता है, जो नंबर-3 पर उनकी जगह खुद को सही साबित कर सकते हैं। रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की हो सकती है।

संजू और जायसवाल की खुल सकती है किस्मत

मालूम हो कि संजू सैमसन ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने टी20 में तीन शतक लगाए। पिछले साल उन्होंने वनडे में तीसरे नंबर पर आकर शतक लगाया था। ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है। जायसवाल ने भारत के लिए अब तक दोनों फॉर्मेट  (Champions Trophy 2025) में अच्छा खेल दिखाया है। यही वजह है कि उन्हें वनडे में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और सिराज को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा का भी चयन किया जा सकता है 

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड 

शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रियान पराग, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी।

ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर की इस मनमानी की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुंह की खाएगी टीम इंडिया, नहीं मान रहे रोहित-विराट की भी सलाह

Virat Kohli team india Rohit Sharma rishabh pant Champions trophy 2025