Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी का अधिकार इस बार पाकिस्तान को मिला है। हालांकि इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है।
पीसीबी ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने से इंकार कर दिया है। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। इस विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 नीलामी से पहले BCCI का बड़ा धमाका, अगले 3 साल तक के शेड्यूल का किया ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच
इस दिग्गज खिलाड़ी ने जताई टीम इंडिया के पाकिस्तान आने की उम्मीद
भारतीय टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2008 में टेस्ट सीरीज के लिए किया था। इसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। इस बार भी टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान जाने की संभावना कम ही है। लेकिन पाक टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम के पाकिस्तान आने की उम्मीद जताई है। शोएब अख्तर को उम्मीद है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जरूर आएगा।
Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब अख्तर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा, “यह वास्तव में सरकारों पर निर्भर करता है। इसका बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है। विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान विराट को पाकिस्तान में खेलते देखना चाहता है। कल्पना कीजिए कि अगर वह पाकिस्तान में शतक बनाते हैं। यह उनके लिए एक पूरा दौर होगा।"
2017 में पाकिस्तान बना था चैंपियन
बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 के बाद पहली बार हो रहा है। इससे पहले 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर कब्जा जमाया था। वहीं पाक इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर प्रोग्राम की शुरुआत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः अगले 10 टेस्ट मैचों में भी जीरो पर आउट होगा ये बल्लेबाज, तब भी जय शाह-गंभीर से सेटिंग कर बना लेगा टीम इंडिया में जगह