Rohit Sharma के आते ही केएल राहुल नहीं, बल्कि अब ये खिलाड़ी होगा बाहर, गौतम गंभीर अब नहीं करेंगे बर्दाश्त

Published - 22 Nov 2024, 11:57 AM

rohit

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेल रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक गेंदबाजों के दम पर भारत ने इस मुकाबले में वापसी की। टीम इंडिया ने कंगारू टीम के 7 बल्लेबाजों को 67 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच भारत के लिए बड़ी खबर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं। वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हिटमैन की वापसी के साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल के 26 रन देखकर गौतम गंभीर ने बनाया मन, अब अगले 4 मैचों में करेंगे ओपन, इस नंबर पर खेलेंग रोहित

Rohit Sharma की वापसी के बाद ये खिलाड़ी होगा बाहर

jaiswal

दूसरी बार पिता बनने के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ टेस्ट के लिए टींम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पारी की शुरुआत की। रिपोर्ट्स की माने तो वह 24 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। उनकी वापसी के साथ ही यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि एडिलेड टेस्ट में हिटमैन भारतीय टीम के मुख्य ओपनर होंगे।

विदेश में कुछ खास नहीं है यशस्वी जायसवाल के आंकड़ें

यशस्वी जायसवाल पर एडिलेड टेस्ट से बाहर होने का खतरा इसलिए भी मंडरा रहा है क्योंकि विदेश में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं। 2024 में घरेलू धरती पर खेलते हुए उन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए लेकिन 2023-24 में घर में बाहर जायसवाल 5 टेस्ट में 39.50 की औसत से 316 रन ही बने सके। जिसके चलते दूसरे टेस्ट से उनका ड्रॉप होना तय माना जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद ही हो पाएगी।

Rohit Sharma के साथ इस खिलाड़ी की भी होगी वापसी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल (Shubhman Gill) की भी वापसी हो सकती है। वह चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह 6 दिसंबर से पहले फिट हो सकते हैं। गिल की वापसी भी जायसवाल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। क्योंकि केएल राहुल के साथ वह भी दूसरे सलामी बल्लेबाज बनने के दावेदार हैं। अगर गिल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो राहुल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। जिसके चलते यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ नाम के दम पर पर्थ टेस्ट में खेलने उतरा है रहाणे का दुश्मन, पिछली 15 पारी में जख्म के सिवा नहीं दिया कुछ

Tagged:

kl rahul ind vs aus Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.