आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हर किसी के मन में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। इस बार के मेगा ऑक्शन में हर फ्रेंचाईजी को नई टीम खड़ी करनी है। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहेंगे और इनके पीछे फ्रेंचाईजी पैसा लुटाते हुए नजर आएंगे। इसी बीच पर्थ टेस्ट में उनके और नेथन लायन (Nathan Lyon) के बीच बातचीत स्टंप्स माइक में कैद हुई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि वो किस टीम में जा सकते हैं…
किस फ्रेंचाईजी में जा रहे हैं ऋषभ पंत?
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। ऋषभ पंत किस टीम में जा रहे हैं इस बात पर हर किसी की नजर लगातार बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत और नेथन लायन के बीच बातचीत करते हुए पाया गया। इसमें लायन पंत से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'और इस ऑक्शन में कहा जा रहे हैं।' तो इसपर पंत जवाब देते हैं कि “नो आईडिया”।
The Conversation between Rishabh Pant & Nathan Lyon: 👌
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 22, 2024
Nathan Lyon - Where are you going in the IPL auction?
Rishabh Pant - "No Idea".pic.twitter.com/6pXgpM8hFD
ऋषभ पंत बनेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी!
आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार के ऑक्शन में लगभग हर टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंत इस बार के मेगा ऑक्शन में पंत ही सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आएंगे। प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स पंत के ऊपर पूरी तरह से अपना पर्स खाली करती हुई दिखेगी। आपको बता दें पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।
नेथन लायन भी ऑक्शन में आएंगे नजर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नेथन लायन ने भी पहली बार आईपीएल के ऑक्शन में खुद को रजिस्टर किया है। उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है। लेकिन ये कह पाना थोड़ मुश्किल है कि ऑक्शन में कौन सी टीम उनको अपने साथ जोड़ना चाहेगी। खबरों की मानें तो रिकी पोंटिंग उनको पंजाब किंग्स के साथ जोड़ना चाहेंगे। आईपीएल के ऑक्शन में स्पिन गेंदबाजों की डिमांड रहती है लेकिन इस बार भारतीय स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा, जिसके चलते लायन ज्यादा बड़ी रकम नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़िए- VIDEO: ऋषभ पंत ने पैट कमिंस की 150KMPH की गेंद का बनाया मजाक, गिरते-पड़ते जड़ा ऐसा सिक्स, आंखों पर नहीं होगा यकीन