VIDEO: ऋषभ पंत ने पैट कमिंस की 150KMPH की गेंद का बनाया मजाक, गिरते-पड़ते जड़ा ऐसा सिक्स, आंखों पर नहीं होगा यकीन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों पर चढ़कर बल्लेबाजी की. पंत ने अपनी पारी के दौरान कंगारू कप्तान पैट कमिंस के ओवर आक्रामक तेवर लगाए और अश्वीसनीय छक्का जड़ दिया, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant ने पैट कमिंस की 150KMPH की गेंद का बनाया मजाक, गिरते-पड़ते जड़ा ऐसा सिक्स, आंखों पर नहीं होगा यकीन

Rishabh Pant ने पैट कमिंस की 150KMPH की गेंद का बनाया मजाक, गिरते-पड़ते जड़ा ऐसा सिक्स, आंखों पर नहीं होगा यकीन

पंर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन जो पूरी तरह से उनके लिए फायेमंद साबित नहीं हुआ. क्योंकि, भारतीय बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की. एक बाद एक भारतीय विकेटों की पतझड़ सी लग गई.

लेकिन, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ अपने घुटने नहीं टेके. पंत शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ओवर में अविश्वसनीय लंबा छक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया काफी पसंद किया जा रहा है. 

Rishabh Pant ने पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा अविश्वसनीय छक्का 

Rishabh Pant ने पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा अविश्वसनीय छक्का 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हमेशा अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए जाने जाते हैं. पंत की खास बात यह कि वह किसी भी कंडीशन में  आक्रमक बल्लेबाजी करना नहीं छोड़ते हैं.

लेकिन, पर्थ की गेंद पर उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन, जहां उन्हें बीच-बीच में हिट्स करने का मौका मिला तो उन्होंने कोई चास नहीं छोड़ा. जब पंत 30 रन बना कर खेल रहे थे तो उनके सामने अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ओवर लेकर आए. 

इस दौरान पंत अविश्वसनीय छक्का लगाया. वह असंभव को संभव करने के लिए जाने जाते हैं. जहां भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे. वहां ऋषभ पंत ने कप्तान को छतक्का जड़ दिया. बता दें कि पंत ने गेंद का इंतजार करते हुए ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को स्कूप कर दिया बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से खेल दिया और आधे दर्जन रन अपने खाते में जोड़े, इस दौरान कंगारू खिलाड़ी आसमान ताकते रहे गए.

कप्तान पैट कमिंस ने पंत को 37 रनों पर किया चलता 

टीम इंडिया के पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है. देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायवाल  अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें थी.

लेकिन, वह 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैटिंग करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे. 

मगर कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें 37 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया. वहीं नीतीश राणा ने 41 रनों का सहयोग दिया. इसी के साथ टीम इंडिया पहली पारी में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और  150 रनों ही ढेर हो गई. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़े:  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही 5 दिसंबर से 3 ODI खेलेगी दूसरी टीम इंडिया, जय शाह ने डेट और टीम का किया ऐलान

Border-Gavaskar trophy rishabh pant ind vs aus