बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही 5 दिसंबर से 3 ODI खेलेगी दूसरी टीम इंडिया, जय शाह ने डेट और टीम का किया ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही 5 दिसंबर से 3 ODI खेलेगी दूसरी टीम इंडिया, Jay Shah ने डेट और टीम का किया ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही 5 दिसंबर से 3 ODI खेलेगी दूसरी टीम इंडिया, Jay Shah ने डेट और टीम का किया ऐलान

शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज टीम और शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आइए जानते इस वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे ? 

Jay Shah ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच 3 ODI सीरीज का ऐलान

Jay Shah ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच 3 ODI सीरीज का ऐलान

भारतीय पुरूष टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट खेले जाएंगे. दूसरी तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही आई. कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत को भी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जिसकी शुरुआत अगले महीने 5 दिसंबर से होनो जा रही है. पहला मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाएगा. 

वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यी टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया में महिला टीम के खिलाफ केली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय महिला क्रिकेट के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. इस दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हरमनप्रीत कौर कप्तानी करती हुई नजर आएंगी. जबकि उपकप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को चुना गया है. बता दें कि इस दौरे के लिए जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर और ऋचा घोष को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है.  

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल 

  • पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन
  • दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन 
  • तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ 

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर)

यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच क्रिकेट फैंस में दौड़ी शोक की लहर , इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन
 

jay shah INDW vs AUSW