बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच क्रिकेट फैंस में दौड़ी शोक की लहर , इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन

22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का आगाज हो चुका है। पर्थ में पहले मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है। इस बीच पूर्व खिलाड़ी ने 78 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BORDER GAVASKAR TROPHY 2024-25

22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का आगाज हो चुका है। पर्थ में पहले मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जहां एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की जद्दोजहद में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व खूंखार खिलाड़ी ने 78 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर

Border gavaskar trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Border Gavaskar Trophy2024-25) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अब तक ऑस्ट्रेलियन टीम का दबदबा देखने को मिला। इस बीच क्रिकेट की गलियारों से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का निधन हो चुका है। 78 की उम्र में होमटाउन लाहौर में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी मोहम्मद नजीर के बेटे ने दी। रिपोर्ट्स है कि वह लंबे समय से बीमार थे।  

लंबे समय से थे बीमार 

मोहम्मद नजीर के बेटे नोमान नजीर ने बताया कि उनके पिता की तबीयत काफी दिनों नासाज़ थी। पिछले कुछ महीनों से वह बिस्तर पर ही थे। ननोमान्न नजीर ने खुलासा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मदद की गुहार भी लगाई थी। लेकिन पीसीबी ने इसको नजरअंदाज कर दिया और मोहम्मद नज़ीर ने 78 वर्ष की आयु में अपने स्वास्थ्य के साथ लंबे समय से चल रही लड़ाई में घुटने टेक दिए। नोमान नजीर ने कहा कि, 

“मेरे पिता करीब पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. उसके बाद वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर पड़े थे. जिसके बाद आखिरकार उनका अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया.”

विव रिचर्ड्स के लिए बने थे काल 

मोहम्मद नजीर का क्रिकेट करियर कुछ खास लंबा नहीं रहा है। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 14 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि, अपने छोटे करियर में वह कई धाकड़ बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से पूर्व बल्लेबाज को खूब तंग किया है। बता दें कि मोहम्मद नजीर के नाम टेस्ट में 144 रन और 34 विकेट दर्ज है। वनडे में वह 4 रन बनाने के अलावा तीन विकेट ही झटक पाए। घरेलू करियर की बात की जाए तो 180 फर्स्ट क्लास मैच में मोहम्मद नजीर ने 4242 रन बनाए और 829 विकेट निकाली। उन्होंने पांच टेस्ट और 15 वनडे मैचों में अंपायरिंग की थी। 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की होने वाली है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री, इस दिन ऑस्ट्रेलिया होने वाले हैं रवाना

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए इस फ्रेंचाईजी ने अलग से रखे हैं 30 करोड़ रुपये, सीधा बनाने वाली है कप्तान

Pakistan Cricket Team border gavaskar trohpy 2024-25 border gavaskar trohpy