22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होती नजर आई। इस बीच अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सधी हुई पारी खेल सबको काफी प्रभावित किया। ओपनिंग करते हुए वह शानदार लय में नजर आए।
ऐसे में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया। लेकिन अब केएल राहुल के इस विकेट पर बवाल मच गया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी का आरोप लगाया गया। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला....
केएल राहुल के साथ हुई नाइंसाफी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 काफी अहम है। इस सीरीज में हार झेलने वाली टीम का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है। इस बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के साथ नाइंसाफी करती नजर आई, जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। दरअसल, हुआ ये भारत की पारी के 23वें ओवर में कंगारू टीम की ओर से गेंदबाजी के लिए मिचेल स्टार्क आए।
ऑस्ट्रेलिया पर लगे बेईमानी की आरोप
ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क का सामना केएल राहुल से हुआ। उनके द्वारा गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की आउटस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ (KL Rahul) ने डिफेंड करने की कोशिश की। इसके बाद गेंद बल्ले के करीब से होती हुई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई।
इसके चलते कंगारू टीम ने कैच आउट की अपील की, जिसमें अंपार ने कोई भी रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यु का रुख किया। तभी थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो उसमें कुछ हलचल हुई, जिसकी वजह से उन्होंने केएल राहुल को आउट करार दे दिया और वह पवेलीयन को लौट गए।
"His pad and bat are not together at that point in time as the ball passes.
— 7Cricket (@7Cricket) November 22, 2024
"It's (bat hitting pad) after, in fact, the ball passes the edge. Does Snicko pick up the sound of the bat hitting the pad?
"We're assuming (Snicko) may be the outside edge of the bat but that may not… pic.twitter.com/hvG0AF9rdo
सोशल मीडिया पर मची खलबली
भले ही रिव्यू के दौरान अल्ट्रा एज में हलचल नजर आई, लेकिन जब रीप्ले दिखाई जा रहा था तो उसमें गेंद बल्ले से लगती हुई नजर नहीं आ रही थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि बैट बल्लेबाज के पैड पर लगा है। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने किसी और एंगल से रिव्यू नहीं देखा। इसकी वजह से कमेंट्री बॉक्स में मौजूद चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत सप्रू समेत क्रिकेट फैंस ने ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगाए। केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी जुझारू पारी में 74 गेंदों पर 26 रन जड़े।
केएल राहुल के विकेट पर भारतीय फैंस का रिएक्शन
KL Rahul Not Out 😭
— DBoss_Emperor🇮🇱🚩 (@Anand12636) November 22, 2024
Chuthiya Umpire 🤡#AUSvsIND
Clear cheting with kl Rahul. #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy
— Gorav Dhaka 45 (@45Dhaka24773) November 22, 2024
Chetar Australia 🦘 #ICC please review umpire desegion
KL Rahul is the Most Unluckiest Man right now.
— Naina_H (@NH_hope13) November 22, 2024
My heart broke into a million pieces 😭
Virat Kohli - I have stopped expecting 😥
3rd Umpire - are you kidding me ?? 😡
Even a 10yo would say it’s NOT OUT. #INDvsAUS #BGT2025 pic.twitter.com/At9ipDYrLz
KL Rahul might have been that decision should be a convincing decision and not like this. The 3rd umpire was not sure and he still gave out which is crazy.
— Aravindh (@VAravindhMutd) November 22, 2024
#INDvsAUS
Kl Rahul to Third Umpire-
— sumit upadhyay (@sumitupadhyay__) November 22, 2024
😭#INDvAUS #BGT pic.twitter.com/E3NbMDmfpn