6,6,6,4,4,4,4... पर्थ पहुंचते ही गरजा विराट कोहली का बल्ला, कंगारूओं की लगाई क्लास, इतने गेंदों में बनाए 123 रन

Published - 22 Nov 2024, 03:33 AM

Virat Kohli

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलने के लिए तैयार है। 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर पहले मुकाबले का आगाज हुआ, जिसमें टॉस जीतकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी गंवाकर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर विराट कोहली का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Virat Kohli) रनों का अंबार लगा दिया।

विराट कोहली के बल्ले ने मचाई तबाही

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम कर रहा है। इस मैदान पर कई IND vs AUS टेस्ट मैच खेले गए हैं। दिसंबर 2018 में भी दोनों टीमों का पर्थ स्टेडियम में आमना-सामना हुआ था। इसमें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 के लिए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था। पर्थ में हुए दूसरे मैच में मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम की पारी 326 रन पर सिमट गई।

virat kohli

चौकों की लगाई झड़ी

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। महज आठ रन के स्कोर पर ही टीम ने दो विकेट खो दी। केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मुरली विजय खाता तक नहीं खोल सके। ऐसे में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दारोमदार संभाला और कंगारू गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। मैदान पर 373 मिनट डटकर उन्होंने बल्लेबाजी की और 257 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बना दिए। इस दौरान उनकी बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए। इन दोनों की पारी के बूते भारत ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 283 रन लगाए।

इस टीम के हाथ लगी जीत

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 243 रन का स्कोर हासिल किया। उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक की बदौलत टीम ने भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 146 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस दौरान भारत के लिए कोई भी 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका। मुरली विजय (20), विराट कोहली (17), अजिंक्य रहाणे (30), हनुमा विहारी (28) और ऋषभ पंत (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... ट्रेविस हेड के सिर पर चढ़ा भूत, 347 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, 31 चौके जड़कर बना डाले इतने रन

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की इस मनमानी की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुंह की खाएगी टीम इंडिया, नहीं मान रहे रोहित-विराट की भी सलाह

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 rishabh pant ind vs aus Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.