क्रिकेट प्रेमियों को जिस दिन का इंतजार था वो आ गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसको जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी
22 से 26 नवंबर तक पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए, जिसके बाद टॉस का सिक्का उछाला गया और वो भारत के पक्ष में गिरा। ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी का चयन करते हुए कंगारू टीम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया।
इन खिलाड़ियों का कटा प्लेइंग इलेवन से पत्ता
बात की जाए प्लेइंग इलेवन की तो पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। ऑस्ट्रेलिया की पिच की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए टीम इंडिया प्रबंधन ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। इनके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करने वाले सरफराज खान को भी बेंच गर्म करना पड़ा है।
आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हर्षित राणा और युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला। शुभमन गिल की जगह देवदत्त पाडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। इंडिया ए के खिलाफ खेली गई अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
पर्थ टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (सी), मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड