चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने जाते-जाते लगा दी मुहर

Published - 21 Nov 2024, 10:48 AM

JAY SHAH

जय शाह (Jay Shah) का बीसीसीआई (BCCI) सचिव का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। वह 1 दिसंबर से आईसीसी (ICC) के चेयरमैन पद पर काबिज हो जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की जिम्मेदारी संभालने से पहले जय शाह कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसमें अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन शामिल है। जय शाह जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए नए कप्तान और उपकप्तान समेत टीम इंडिया की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4... बाबर आजम ने आखिरकार की विराट कोहली वाली बल्लेबाजी, दोहरे शतक के बाद भी जड़ डाले इतने रन, हर कोई रह गया दंग

इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकते हैं Jay Shah

GILL

वनडे फॉर्मेट में इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान हैं। लेकिन उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) से पहले अगर हिटमैन संन्यास लेते हैं तो जय शाह शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित कर सकते हैं। रोहित के बाद वह वनडे में कप्तानी करने के प्रबल दावेदार हैं। गिल ने अभी तक वनडे क्रिकेट में 58.30 की औसत से 2328 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है उपकप्तान

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। उनके जल्द ही टेस्ट कप्तान बनने की चर्चा है। अगर पंत टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हैं तो जय शाह (Jay Shah) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पंत को उपकप्तान बना सकते हैं। वह तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। पीसीबी ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर चुकी है। पीसीबी ने भी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराए जाने के आईसीसी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरी फैसला क्या आता है।

यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवी बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, तो रोहित-विराट हुए बाहर, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

Champions trophy 2025 jay shah team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.