6,6,6,4,4,4... बाबर आजम ने आखिरकार की विराट कोहली वाली बल्लेबाजी, दोहरे शतक के बाद भी जड़ डाले इतने रन, हर कोई रह गया दंग

Published - 21 Nov 2024, 09:36 AM

babar

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला शांत रहा। इससे पहले बांग्लादेश और इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने रन नहीं बनाए थे। लेकिन बाबर आजम ने अपनी टीम के लिए कई यादगार और मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक पारी के बारे में बताएंगे, जिसमें बाबर आजम ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

यह भी पढ़ेंः केएल या ऋषभ पंत, इस भारतीय खिलाड़ी को मिलने वाले हैं 30 करोड़ रुपये, रोहित-धोनी से भी है तगड़ा कप्तान

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए जड़ा था दोहरा शतक

babar

बाबर आजम (Babar Azam) ने ये पारी पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट लीग में खेली थी। उन्होंने साल 2014-15 के कायद-ए-आज़म ट्रॉफ़ी (Quaid-e-Azam Trophy Silver League 2014-15) में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की कप्तानी करते हुए हबीब बैंक (Habib Bank Ltd.) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था। इस पारी के दौरान बाबर आजम ने 435 गेंदों में 29 चौक्के और 5 छक्कों की मदद से 266 रन बनाए थे। इस पारी के लिए बाबर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Babar Azam

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे Babar Azam

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच हाल ही में खेली गई 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। उन्होंने तीन वनडे मैचों में 37, 28, 15 का स्कोर किया। हालांकि दो मैचों में वह नाबाद रहे। जबकि टी20 मैचों में बाबर 3, 3 और 41 रन ही बना सके। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से ये टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में Babar Azam के आंकड़ें

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम (Babar Azam) की बात करें तो उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अभी तक अपनी टीम के लिए रन बनाए हैं। उनके नाम 55 टेस्ट,120 वनडे और 126 टी20आई में 3997, 5809 और 4192 रन दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में बाबर 9 हजार के करीब रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्या को मिला आराम, संजू सैमसन कप्तान, 10 साल बाद लौटा ये दिग्गज

Tagged:

babar azam
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.