KL Rahul: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए मंच तैयार हो चुका है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. मेगा ऑक्शन में 10 टीमें 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करने जा रही हैं. इस बार का ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है.
क्योंकि ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ी उतरेंगे, जिनकी काफी डिमांड रहने वाली है. इनमें स्टार खिलाड़ी केएल राहुल का नाम शामिल है. राहुल की डिमांड काफी ज्यादा रहने वाली है. खासकर कर्नाटक के इस खिलाड़ी को पाने के लिए एक टीम काफी ऊंची बोली भी लगा सकती है. अब आइए जानते हैं कौन सी है ये टीम
KL Rahul के लिए टीम ने करोड़ों रुपए रखे
आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय खिलाड़ी होने के नाते सभी टीमों की पसंद होंगे. उनके टीम में आने से एक टीम में तीन स्लॉट भर जाते हैं. पहला कप्तानी, दूसरा विकेटकीपिंग और तीसरा ओपनिंग बल्लेबाज. यानी कर्नाटक का यह खिलाड़ी अगर किसी टीम में जाता है तो उसका कप्तान के तौर पर जाना तय है.
अब कप्तानी के मामले पर गौर करें तो मेगा ऑक्शन में पांच टीमें ऐसी हैं, जिन्हें कप्तान की जरूरत है. इनमें आरसीबी भी शामिल है, जिसके साथ राहुल ने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. अब एक बार फिर बैंगलोर की टीम अपनी टीम में विकेटकीपिंग बल्लेबाज को शामिल करने के बारे में सोच सकती है.
मेगा ऑक्शन में राहुल पर दांव लगाएगी आरसीबी
राहुल (KL Rahul) ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की कीमत पर खुद को रजिस्टर किया है. लेकिन यह तय है कि वह इससे ऊपर ही बिकेंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि वह दोहरे अंकों में बिकेंगे. आरसीबी की बात करें तो उन्हें ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो ओपनिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सके. साथ ही वह कप्तानी भी कर सके. क्योंकि टीम ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान के तौर पर बरकरार नहीं रखा है. जाहिर सी बात है कि टीम को कप्तान की जरूरत होगी. राहुल इस जरूरत को खत्म कर सकते हैं.
पिछले सीजन में ऐसा रहा राहुल का प्रदर्शन
अगर राहुल (KL Rahul) के पिछले चार आईपीएल सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले चार सीजन में 626, 670, 593 और 659 रन बनाए हैं. इसके अलावा अगर उनकी कप्तानी की बात करें तो उन्होंने लखनऊ की कप्तानी करते हुए 37 मैच खेले, जिसमें 20 में उन्हें जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2024 में लखनऊ ने 14 में से 7 मैच गंवाए.
ये भी पढ़िए: 6,6,6,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया गए सरफराज खान का गरजा बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाले 168 रन, ठोके 12 छक्के