संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक के बाद कही दिल छूने वाली बात, बोले - "10 साल से इंतजार कर रहा हूं..."

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का टी20 क्रिकेट में बल्ला इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। टी20 में बैक टू बैक दो शतक जड़ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का खूंटा गाड़ दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SANJU SAMSON

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का टी20 क्रिकेट में बल्ला इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। टी20 में बैक टू बैक दो शतक जड़ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का खूंटा गाड़ दिया है। 8 नवंबर को डरबन में खेले गए टी20 मुकाबले में भी उनकी बल्लेबाजी का तूफान आया, जिसमें अफ्रीकी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ गई। अपनी इस फ़ॉर्म पर बात करते हुए संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया और कहा कि वह पिछले दस सालों से टीम में अपनी जगह का इंतजार कर रहे हैं। 

संजू सैमसन का छलका दर्द 

SANJU SAMSON

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में दोनों टीमों के बीच पहले टी20 मैच में टक्कर हुई। इसमें संजू सैमसन ने अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया। इस बीच वह अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का दूसरा शतक पूरा करने में कामयाब रहे।

संजू सैमसन ने 47 गेंदों में सात चौके और नौ छक्के जमाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने भारत में बांग्लादेश के साथ खेली गई टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शतक जमाया था। 

“मैंने 10 साल इस मौके का इंतजार किया है”: संजू सैमसन 

SANJU SAMSON

भारत की पारी खत्म हो जाने के बाद जब मैच प्रजेंटेशन में एंकर ने संजू सैमसन से सवाल किया क्या आप अपने जीवन की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हो? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते। पारी खत्म होने के बाद संजू सैमसन ने अपनी फ़ॉर्म को लेकर कहा कि, 

“मैं इसके बारे में ज्यादा सोचता हूं तो भावुक हो जाता हूं, मैंने 10 साल इस मौके का इंतजार किया है। इसीलिए मैं चाहता हूं कि हमेशा मेरे पैर जमीन पर टिके रहे। ये सब बड़ी मुश्किल से मिला है। 

भारत ने बनाए 202 रन 

संजू सैमसन की शतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। उनके बल्ले से 50 गेंदों में 107 रन निकले, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 21 रन और तिलक वर्मा ने 33 रन का योगदान दिया। रिंकू सिंह 11 रन बनाकर आउट हुए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, सूर्यकुमार 1 भी मैच में नहीं देंगे मौका

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले खिलाड़ी से अचानक कोच बन गया ये भारतीय दिग्गज, Virat Kohli से है खास रिश्ता

Sanju Samson IND VS SA IND vs SA T20