IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में 302 दिन बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (IND vs SA) डरबन के मैदान पर पहले टी20 मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
IND vs SA TOSS

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया (IND vs SA) डरबन के मैदान पर पहले टी20 मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज जारी है। भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से भिड़ंत शुरू होगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर एडन मार्कम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आइए जानते हैं कि पहले मैच के लिए दोनों देशों की टीम कैसी नजर आ रही है?

IND vs SA: टॉस जीतकर एडन मार्कम ने चुनी गेंदबाजी 

IND vs SA T20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे पहले एडन मार्करम और सूर्यकुमार यादव को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछला तो वो दक्षिण अफ्रीका के पलड़े में जाकर गिरा।

ऐसे में कप्तान ने गेंदबाजी का चयन किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। एडन मार्करम का गेंदबाजी का चयन करना दक्षिण अफ्रीका टीम पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, किंग्समीड के मैदान पर 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच ही जीत सकी। 

इन खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

team india t20

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को मौका दिया है। उनके अलावा विजय कुमार वैशाक, यश दयाल और जितेश शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। 22 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की 302 दिनों के बाद टी20 में वापसी हुई है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को अंतिम एकादश में जगह मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में 40 गेंदों में शतक जड़ उन्होंने सनसनी मचाई थी। 

पहले मैच के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइग-XI 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: बाबर आजम के दोबारा टीम में धामकेदार कमबैक के लिए रिकी पोंटिंग ने दिया गुरू ज्ञान, विराट कोहली से सीख लेने की दी सलाह

यह भी पढ़ें: Team India के खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मजाक, 40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

abhishek sharma Suryakumar Yadav Aiden Markram IND VS SA