IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग-XI का ऐलान, KKR का 1, तो RCB के 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Published - 07 Nov 2024, 09:11 AM

IND vs SA Predicted Playing XI

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। 8 नवंबर को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी डरबन के किंग्समीड को सौंपी गई है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी, जिसके बाद टीम की नजरें दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने पर होंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

IND vs SA: ऐसी हो सकती है भारत की ओपनिंग जोड़ी

ऐसी हो सकती है भारत की ओपनिंग जोड़ी

भारत की ओर से पारी का आगाज करने के लिए संजू सैमसन आ सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में शतक जड़ उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। एक बार फिर इसी लय के साथ बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के पास चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। इन दोनों की जोड़ी पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेगी।

मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये बल्लेबाज

मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये बल्लेबाज

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक इस खिलाड़ी के कंधों पर मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने का भार होगा। वह मैदान के चारों ओर शॉट लगाने में सक्षम हैं। सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और KKR के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं। ये तीनों बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करने में काबिल हैं। हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

अंत में बात की जाए भारत के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह के साथ ही आरसीबी के लिए सेवाएं दे चुके गेंदबाद यश दयाल और विजय कुमार का भी डेब्यू कराया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का विकल्प होगा। जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, यश दयाल और विजय कुमार को सौंपी जाएगी। इनके अलावा हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, विजय कुमार।

यह भी पढ़ें: 10 साल से नहीं खेला T20 मैच, फिर भी IPL 2025 में किस्मत आजमाने आया ये सीनियर खिलाड़ी, 900 से ज्यादा विकेटों का है मालिक

यह भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने रोहित-विराट को दी सलाह, मान ली ये बात तो ऑस्ट्रेलिया में जमकर बरसेंगे रन

Tagged:

Suryakumar Yadav Sanju Samson IND VS SA abhishek sharma Ramandeep Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.