New Update
Mohammad Kaif: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत अहम होगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को यह हल हाल सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. तभी फाइनल का टिकट मिल पाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग पर सवाल खड़े किए हैं.
Mohammad Kaif ने भारतीय बल्लेबाजों की दी खास सलाह
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. खास विराट कोहली और रोहित शर्ना ने. दोनों खिलाड़ियों से भारतीय कंडीशन में विशाल पारी की उम्मीद की जाती है. लेकिन, रोहित-विराट ने कितना खराब प्रदर्शन किया है. यह पूरी दुनिया से किसी से छिपा नहीं हैं, वहीं पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भारतीय बल्लेबोजों को फॉर्म में लौटने के लिए सलाह दी है कि
''अगर उनको फॉर्मे चाहिए, अगर उनको घंटो वहां बैटिंग करनी है, समय बिताना है, अगर आपने जाकर सौ मारा, उसका फायदा मिलता ही मिलता है. अगर आपने रणजी में जाकर सौ मारा है, तो ये जो फॉर्म है, अपने आप में एक मनोबल बढ़ जाता है, इसका फायदा मिलता है."
कैफ ने विराट कोहली पर कसा तंज
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत है. उनके बल्ले से भी पिछली 5 टेस्ट की 10 पारियों में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. जिसकी वजह किंग कोहली आलचोकों के निशाने पर है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा गया कि लंदन ले लौटने के बाद विराट ने प्रैक्टिस नहीं की, जिसका परिणाम यह कि विराट कोहली एक-एक रन के तरसते दिखे, वहीं मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने तंज भरे अंदाज में आगे बातचीत के दौरान कहा,
''भूल जाओ आप मैं बहुत बड़ी गाड़ियों में आता हूं, मैं फ्लाइट में ट्रैवल करता हूं, रन नहीं बने, समय नहीं बीता, वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, अरे भाई, आपको फॉर्म तलाशना है, उसके लिए आपको टाइम निकालना पड़ेगा''