Mohammad Kaif ने रोहित-विराट को दी सलाह, मान ली ये बात तो ऑस्ट्रेलिया में जमकर बरसेंगे रन
Published - 06 Nov 2024, 09:17 AM

Mohammad Kaif ने भारतीय बल्लेबाजों की दी खास सलाह
''अगर उनको फॉर्मे चाहिए, अगर उनको घंटो वहां बैटिंग करनी है, समय बिताना है, अगर आपने जाकर सौ मारा, उसका फायदा मिलता ही मिलता है. अगर आपने रणजी में जाकर सौ मारा है, तो ये जो फॉर्म है, अपने आप में एक मनोबल बढ़ जाता है, इसका फायदा मिलता है."
कैफ ने विराट कोहली पर कसा तंज
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला शांत है. उनके बल्ले से भी पिछली 5 टेस्ट की 10 पारियों में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. जिसकी वजह किंग कोहली आलचोकों के निशाने पर है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा गया कि लंदन ले लौटने के बाद विराट ने प्रैक्टिस नहीं की, जिसका परिणाम यह कि विराट कोहली एक-एक रन के तरसते दिखे, वहीं मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने तंज भरे अंदाज में आगे बातचीत के दौरान कहा,
''भूल जाओ आप मैं बहुत बड़ी गाड़ियों में आता हूं, मैं फ्लाइट में ट्रैवल करता हूं, रन नहीं बने, समय नहीं बीता, वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, अरे भाई, आपको फॉर्म तलाशना है, उसके लिए आपको टाइम निकालना पड़ेगा''
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर