इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में का हिस्सा बनना कर किसी खिलाड़ी का सपना होगा. यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी और पैसों वाली लीग है. इस टूर्नामेंट की निलामी में प्लेयर्स को मोटा पैसा मिलता है. वहीं 18वें सीजन के लिए 24-25 नवंबर को मेगा ऑक्शन सुनिश्चित किया गया है. उससे पहले आईपीएल में अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की सूची सामने आ चुकी है. इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 15,00 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम का पर्चा भरा है.
जिसमें 1,165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर शामिल है. जबकि 300 खिलाड़ी कैप्ड और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप अपना रजिट्रेशन कराया. इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. इसके पीछे वजह यह कि 42 साल के खिलाड़ी ने पिछले 10 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. लेकिन, आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
42 साल के इस खिलाड़ी ने IPL 2025 के लिए किया रजिस्ट्रेशन
जेम्स एंडरसन ने इतने करोड़ रखा अपना बेस प्राइज
James Anderson ने पिछले 10 साल से नहीं खेला कोई टी-20
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए अपना रजिट्रेशन कराया है. इससे पहले उन्होंने कभी भी आईपीएल नहीं खेला है. अगर, वह खरीदे जाते हैं तो यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा. लेकिन, गौर करने वाली बात यह कि टेस्ट और वनडे में एंडरसन ने अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन, टीम 20 में उन्हें कोई खास अनुभव नहीं है. उन्होंने साल 2009 में आखिरी टी20 मैच खेला था. टी20 फॉर्मेट में जेम्स एंडरसन ने केवल 19 मैच खेले हैं. जिसमें 7.85 की इकॉनॉमी में सिर्फ 18 विकेट ही लिए हैं.