Rohit Sharma और केएल राहुल से कहीं बेस्ट हैं ये 2 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं खूब रन, फिर भी कर दिए गए बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल किया है. यह दोनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं को इन 2 खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खूब रन बनाए हैं...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma और केएल राहुल से कहीं बेस्ट हैं ये 2 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं खूब रन, फिर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पत्ता काट सेलेक्टर्स ने खेला फेवरटिज्म का कार्ड

Rohit Sharma और केएल राहुल से कहीं बेस्ट हैं ये 2 बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं खूब रन, फिर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पत्ता काट सेलेक्टर्स ने खेला फेवरटिज्म का कार्ड

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई अगला सप्ताह इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकती है. वहीं इस सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा की की बैटिंग पर प्रश्नम चिन्ह लगे हुए हैं. 

क्योंकि, दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओंको इन घाकड़ बल्लेबाजों को स्क्वाड शामिल करना चाहिए था. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाए हैं. आइए जानते हैं उन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...

Rohit Sharma और केएल राहुल की बल्लेबाजी पर लगे प्रश्न चिन्ह ? 

Rohit Sharma और केएल राहुल की बल्लेबाजी पर लगे प्रश्न चिन्ह ? 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक शानदार बल्लेबाज है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन उनका हालिया फॉर्म जिस तरह है. उसकी वजह से उनकी बैटिंग पर सवालियां निशान बने हुए हैं. मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर उनके करियर का आधार टिकी है.

इस सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चलता हो तो रोहित शर्मा ले सकते हैं. क्योंकि. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 5 टेस्ट की 10 पारियों में रोहित ने  6,5, 23,8, 2,52,0,8,18,11 रनों की पारी खेली है.

वहीं दूसरी केएल राहुल भी खराब बल्लेबाजी की वजह से फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. लोकेश राहुल के पिछले 3 टेस्ट की 5 पारियों के बारे में बात करें तो उन्होंने कोई खास रन बनाए हैं. 68 रनों का पारी को निकाल दें तो उन्होंने 16, 22, 0, 12 रन बनाए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल को बॉर्डर गावस्कर में मौका मिलता है  याफ सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को आजमाया जा सकता है.

रोहित शर्मा का पिछली 7 पारियों में कुछ ऐसा प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया में- 7 टेस्ट मैच

इनिंग- 14

रन- 408

औसत- 31.38

शतक- 0

फिफ्टी- 3

केएल राहुल का पिछली 5 पारियों में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया में- 5 टेस्ट मैच

इनिंग- 9

रन- 187

औसत- 20.77

शतक- 1

फिफ्टी- 0

केएल राहुल और रोहित शर्मा से बेस्ट हैं ये 2 बल्लेबाज 

केएल राहुल और रोहित शर्मा से बेस्ट हैं ये 2 बल्लेबाज 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 5 में से कम से कम 4 टेस्ट जीतने होंगे. तब कहीं जाकर WTC 2025 के फाइनल का टिकट मिल पाएगाय. लेकिन, जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने पिछली 2 टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन किया. उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मुंह की खानी पड़ सकती है. ऐसे में चयनकर्ताओं को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा, और अजिंक्य रहाणे को चुनना चाहिए था दोनों खिलाड़ियों ट्रैक रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है.

चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया में- 11 टेस्ट मैच

इनिंग- 21

रन- 993

औसत- 47.28

अजिंक्य राहणे का ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया में- 12 मैच

इनिंग- 23

रन- 884

औसत- 42.09

शतक- 2 

फिफ्टी- 4

यह भी पढ़े: Shakib Al Hasan की बढ़ी मुसीबत, अब विदेश में हुई शिकायत, जल्द होगी कानूनी कार्यवाई 

ajinkya rahane kl rahul cheteshwar puajra Rohit Sharma