Shakib Al Hasan की बढ़ी मुसीबत, अब विदेश में हुई शिकायत, जल्द होगी कानूनी कार्यवाई

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अपने देश को छोड़ चुके शाकिब पर अब विदेश में बड़ा आरोप लगा है और उन पर जल्द कानूनी कार्रवाई होगी....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Shakib Al Hasan ,  county championship 2024 , Bangladesh cricket team

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मैदान पर अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपने आक्रामक व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। अक्सर जब वह मैदान पर उतरते हैं तो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। एक बार फिर वो चर्चाओं में आ गए हैं और इस बार वो कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश को छोड़ विदेश में पनाह लेने वाले इस ऑल राउंडर के खिलाफ शिकायत हुई है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं?

Shakib Al Hasan का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध

 Shakib Al Hasan ,  county championship 2024 , Bangladesh cricket team

दरअसल, प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है। यह घटना इस सीजन की काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए उनके एकमात्र प्रदर्शन के दौरान हुई। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शाकिब के बॉलिंग एक्शन का विश्लेषण मांगा है। सितंबर में टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ मैच में नौ विकेट लेने  बावजूद, अंपायर स्टीव ओ'शॉघनेसी और डेविड मिल्नेस ने उनकी गेंदबाजी तकनीक पर चिंता जताई थी।

यह घटना सरे और समरसेट के बीच मैच में हुई

 Shakib Al Hasan ,  county championship 2024 , Bangladesh cricket team

आपको बता दें कि सरे और समरसेट के बीच इस मैच में इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी खेल रहे थे, जिसमें मुख्य स्पिनर विल जैक्स और डैन लॉरेंस भी शामिल थे। ऐसे में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सरे की ओर से खेलते हुए दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाए। लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद समरसेट ने 111 रनों से शानदार जीत दर्ज की, जिससे सरे की लगातार तीसरी चैंपियनशिप खिताब की ओर बढ़ने की उम्मीदें कुछ समय के लिए थम गईं। इसी मैच में शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया।

17 साल में पहली बार गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल

हालांकि, शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan) को खेलने से निलंबित नहीं किया गया है। लेकिन उन्हें आने वाले हफ्तों में ICC द्वारा अनुमोदित सुविधा में आगे के टेस्ट  से गुजरना होगा। यह खबर चौंकाने वाली है क्योंकि 17 साल से अधिक के अपने करियर में, उनके गेंदबाजी एक्शन पर कभी सवाल नहीं उठाया गया। बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "इस मामले (शाकिब के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या अन्य देशों के घरेलू क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है।"

शाकिब जल्द ही वनडे से भी संन्यास लेंगे

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने क्रिकेट के दो प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। जुलाई में टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद उन्हें टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेना था। लेकिन सुरक्षा कारणों से वे इसे नहीं खेल पाए। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वे वनडे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे।

ये भी पढ़िए : Rohit Sharma का पर्थ टेस्ट से कटा पत्ता, फिर से चुनी गई नई टीम, अब ये 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भरेंगे उड़ान

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team County Championship 2024