भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) के लिए रवाना हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसका आगाज 8 नवंबर से होगा। डरबन में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले को जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी श्रृंखला की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। इस बीच आइए जानते हैं कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के चारों मुकाबले कब खेले जाएंगे और इन्हें कहां (IND vs SA T20 Live Streaming) देख सकते हैं?
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाएंगे चार टी20 मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। 10 नवंबर को पोर्थ एलिजाबेथ का सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम दूसरे टी20 मैच की मेजबानी करेगा। तीसरा टी20 मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा। जबकि चौथे मैच के लिए जोहानसबर्ग के द वंडर्स स्टेडियम को चुना गया है। दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े सात बजे से शुरू होगा, जबकि शेष तीन मैच रात साढ़े आठ बजे से खेले जाएंगे।
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले फैंस के दिलों में यह सवाल होगा कि ये चारों मुकाबले कहां देखे जा सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं IND vs SA टी20 सीरीज की स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट के बारे में। जियो सिनेमा को श्रृंखला की लाइव स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक मुकाबलों का मुफ़्त में लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, बात की जाए टेलिकास्ट की तो यह टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर दिखाया जाएगा। एचडी और एसडी दोनों ही चैनल पर मैच प्रसारित होंगे।
IND vs SA टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स .
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के साथ न्यूजीलैंड ने की बेईमानी, फैंस ने थर्ड अंपायर पर लगाए गंभीर आरोप, किया जमकर ट्रोल
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए Rohit Sharma, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी