Rishabh Pant: न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार भारत को तीसरे टेस्ट में करीबी मुकाबले में भारत को 29 रनों से शर्मनाक शिकस्त दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 24 सालों के बाद अपनी सरजमीं पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में साल 2000 में 2-0 से हारी थी.
वहीं वानखेडे में मिली हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आउट पर विवाद रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है. पंत को मैदानी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. लेकिन, टॉम लेथन में रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदलते हुए ऋषभ पंत के खिलाफ दिया. पंत के विकेट के बाद फैंस सवाल खड़ कर रहे हैं कि पंत के साथ बेईमानी की. सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली है.
Rishabh Pant के साथ हुई बेईमानी ?
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके बल्ले से 57 गेंदों में 64 रनों की पारी देखने को मिली. इस दौरान पंत ने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया. पंत जब तक क्रीज पर टीके हुए उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे भारत तेजी से जीत की और बढ़ रहा था. लेकिन, उनके आउट होने के बाद मैदान पर सन्नाटा पसर गया. पंत के विकेट पर काफी विवाद भी देखने को मिला.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पंत ने एजाज पटेल की गेंद पर आगे डिफेंस करने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके पैड पर आकर लगी और उस गेंद को विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने कैच कर लिया. जिसके बाद कीवियों खिलाड़ियों ने अंपायर पर दबाब बनाते हुए तेज अपील की. लेकिन मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दे गिया.
जिसके बाद कीवी कप्तान ने रिव्यू का इस्तेमाल किया. इसमें थर्ड अंपायार ने काफी समय लेते हुए उन्हें आउट कर दिया. अंपायर के फैसले से ऋषभ नाखुश दिखे. क्योंकि, गेंद पैड पर लग रही थी.अल्ट्राएज में देखने पर लग रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई, उसके बावजूद थर्ड अंपायर ने पंत को आउट करार दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बेईमानी के आरोप लगाते हुए थर्ड अंपायर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए गंभीर आरोप
Rishabh Pant in the dressing room explaining it wasn't bat. 🥲 pic.twitter.com/7uv5MHd8QS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
BCCI is the richest cricket board and still can't afford the hotspot.Rishabh Pant is robbed.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 3, 2024
It's a shame that we can't even fix the umpires. pic.twitter.com/DkzMi5wS3v
सच में, ऋषभ पंत ने कमाल का जज़्बा दिखाया! एक्सीडेंट के बाद इतनी जल्दी वापसी करके वो सबके लिए एक प्रेरणा बन गए हैं। उनकी पॉजिटिव एनर्जी और मेहनत से सीखना चाहिए! 💪🔥 #RishabhPant
— बावरी👰🏻♀️ (@NetadiyaP78755) November 4, 2024
Third Class Umpire giving Rishabh Pant's wicket pic.twitter.com/ECd9GlKFoF
— Sagar (@sagarcasm) November 3, 2024
We had the chance to repeat the
— Riseup Pant (@riseup_pant17) November 3, 2024
Cape Town and Gabba in the same match 💔💔
Fkk umpire mkl #RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/FK0YhdHp81
यह भी पढ़े: IND vs NZ: सीरीज में मिली हार बाद 40 टेस्ट खेल चुके इस भारतीय बल्लेबाज को आई शर्म, कर दिया संन्यास का ऐलान