IND vs NZ: सीरीज में मिली हार बाद 40 टेस्ट खेल चुके इस भारतीय बल्लेबाज को आई शर्म, कर दिया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच 40 टेस्ट खेल चुके इस भारतीय बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कीवी गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा, जिसके लिए उनको खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है। इस बीच एक क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर भारतीय प्रशंसकों को बड़ा झटका दिया है। इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों से संन्यास लेने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय बल्लेबाज ने लिया संन्यास 

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय बल्लेबाज ने लिया संन्यास

3 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। मेहमान टीम ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को 25 रन से रौंदकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। घर में टीम इंडिया की इस हार से प्रशंसक और पूर्व दिग्गज भी काफी निराश हुए। भारत के सीरीज गंवा देने के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संन्यास की घोषणा कर बड़ा फैसला लिया है। टीम में वापसी के लिए लंबे समय तक इंतजार करते-करते थककर उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी।

टीम में नहीं मिल रही थी जगह 

टीम में नहीं मिल रही थी जगह

ऋद्धिमान साहा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर्स के आगमन के बाद उन्हें अपनी टीम से जगह गंवानी पड़ी। हालांकि, ऋद्धिमान साहा का टेस्ट और आईपीएल करियर शानदार रहा है। 40 टेस्ट मुकाबलों की 56 पारियों में उन्होंने 1353 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक भी शामिल है। वहीं, 170 आईपीएल मैच में उनके नाम 2934 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकला। बता दें कि ऋद्धिमान साहा को पिछले तीन साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। दिसंबर 2021 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। 

इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

ऋद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी 2024-25 की समाप्ति के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। फिलहाल, वह टूर्नामेंट में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 26 फरवरी 2025 से खेला जाएगा। ऋद्धिमान साहा ने अपने संन्यास पर कहा कि,

“क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है। रिटायरमेंट से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं।”

यह भी पढ़ें: Hong Kong Sixes 2024: श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 3 विकेट से चटाई धूल, चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा

यह भी पढ़ें: घर में अपनी ही हार की कब्र खोद रही है Team India, बार-बार इस वजह से खुद बन रही है शिकार, ये 3 आंकड़े हैं गवाह

IND vs NZ Wriddhiman Saha indian cricket teem