Hong Kong Sixes 2024: श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 3 विकेट से चटाई धूल, चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा

Published - 03 Nov 2024, 11:41 AM

Hong Kong Sixes 2024: श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 3 विकेट से चटाई धूल, चमचमाती ट्रॉफी पर जमाय...
Hong Kong Sixes 2024: श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 3 विकेट से चटाई धूल, चमचमाती ट्रॉफी पर जमाया अपना कब्जा 

Hong Kong Sixes 2024छ हांगकांग सिक्सेस 2024 (Hong Kong Sixes 2024) का फाइनल मैच श्रीलंका और पांकिस्तान (PAK vs SL) के बीच खेला. श्रीलंका ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. जवाब मे बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5.2 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए. वहीं 73 रनों के लक्ष्य का पीछा करने श्रीलंका की टीम ने इस टारगेट को 5 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ श्रीलंका ने फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया.

Hong Kong Sixes 2024: श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में चटाई धूल

Hong Kong Sixes 2024: श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में चटाई धूल

श्रीलंका और पांकिस्तान (PAK vs SL) के बीच के बीच हांगकांग सिक्सेस 2024 (Hong Kong Sixes 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को श्रीलंका 3 विकेट से जीतक इतिहास रच दिया. इसी के साथ श्रीलंका ने चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.

श्रीलंका की इस जीत के हीरो धनंजय लक्षण (Dhananjaya Lakshan) जिन्होंने 1 ओवर में 6 की इकॉनॉमी से 6 रन खर्च किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताभ से भी सम्मानित किया गया. बता दें कि श्रीलंका की ओर से संदुन वीरक्कोडी (Sandun Weerakkody) 13 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. जबकि लाहिरु मदुशंका (Lahiru Madushanka) 5 गेंदों में 19 रन ठोक दिए.

मुहम्मद अखलाक पाकिस्तान को नहीं दिला सके जीत

मुहम्मद अखलाक पाकिस्तान को नहीं दिला सके जीत

हांगकांग सिक्सेस 2024 (Hong Kong Sixes 2024) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद अखलाक (Muhammad Akhlaq) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 20 गेंदों में 240 के स्ट्राइक रेट से 48 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन, अखलाक की यह विस्फोटक पारी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के किसी काम नहीं आ सकी. उनके अलावा कप्तान फईम अशरफ ने 13 रनों का योगदान दिया

यह भी पढ़े: वानखेड़े में हार के बाद ICC Test Rankings में भी भारत का हुआ बुरा हाल, छिना नंबर-1 का ताज, दुश्मन बनी बादशाह

Tagged:

PAK vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.