बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए Rohit Sharma, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी
Published - 04 Nov 2024, 07:55 AM

क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर?
टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के कप्तान चुना गया है. लेकिन, सीरीज के शुरु होने से पहले मीडिया में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि हिटमैन अपने निजी काम के चलते शुरुआत के कुछ टेस्ट मैच मिस सकते हैं. वहीं रविवार को वानखेड़े में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उनसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मैच मिस करने के बारे में पूछा गया तो हिटमैन ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है.
कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई में प्रेस वार्ता में हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आप बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं या फिर कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं.
इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें अभी खुद नहीं पता है कि वह पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे या नहीं? लेकिन उम्मीद है। हालांकि उनके बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पहला मुकाबला मिस करेंगे.
हिटमैन की अनुपस्थिति में ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 jasprit bumrah ind vs aus Rohit Sharma