आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन जैसे जैसे करीब आ रहा है रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। हर टीम की तरफ से रीटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। आरसीबी की टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 21 करोड़ रुपये में रीटेन करने का फैसला किया है और खबरों की मानें तो इस बार फिर वे आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) के खास दोस्त को आईपीएल 2025 के पहले आरसीबी के कोच बनाने की भूमिका दी गई है। कुछ दिनों पहले तक ये खिलाड़ी आरसीबी की प्लेइंग 11 का हिस्सा हुआ करता था। आइए आपको बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।
Virat Kohli के करीबी को RCB ने बनाया कोच!
साल 2022 से आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ आरसीबी की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक को इस साल नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएल 2025 से पहले कार्तिक को आरसीबी की तरफ से बैटिंग कोच के साथ साथ मेंटोर की भूमिका सौंपी जा चुकी है। फ्रेंचाइजी ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए आरसीबी ने इस बात की जानकारी सबको दी गई है। देखना दिलचस्प होगा की नई भूमिका में आरसीबी के साथ कार्तिक किस तरह से ढल पाते हैं।
यह भी पढ़िए- Delhi Capitals के इस खिलाड़ी की मुंबई इंडियंस में एंट्री पक्की, रोहित शर्मा के साथ जिताएगा ट्रॉफी
पिछले साल ही लिया है आईपीएल से संन्यास
आईपीएल 2025 के लिए दिनेश कार्तिक को बैटिंग कोच और मेंटोर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें पिछले साल ही आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे और सीजन खत्म होने के साथ ही उन्होंने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने एक्स पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा था कि
“पिछले कुछ दिनों में मुझे जो प्यार, समर्थन मिला, उससे मैं अभिभूत हूं। इस चीज को संभव बनाने वाले सभी प्रशसंकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद। काफी समय तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का फैसला लिया। मैं अधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए मैं तैयार हूं।”
आईपीएल में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
आईपीएल में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कई टीमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपको बता दें वो आईपीएल में 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं। सबसे आखिरी में कार्तिक विराट कोहली की टीम आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे। आईपीएल में दिनेश कार्तिक के नाम 4842 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 22 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2007 में दिल्ली की टीम के साथ की थी। देखआ जाए तो उनका आईपीएल का करियर अभी खत्म नहीं हुआ है, बस उनकी भूमिका में बदलाव हुआ है।