संजू सैमसन बने कप्तान, श्रेयस बाहर, तो जलज सक्सेना की एंट्री, BGT 2024-25 सीरीज के बीच बोर्ड ने किया नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से कुछ दिन पहले बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन की हाथों में सौंपी गई। इस बीच चयनकर्ताओं ने श्रेयस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson (3)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला जमकर गरजा है। अपनी पिछली पांच पारियों में तीन शतक जड़ उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, अब उन्हें अपने इस प्रदर्शन के लिए खास इनाम मिला है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले संजू सैमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 37 वर्षीय बल्लेबाज जलज सक्सेना को टीम में जगह मिली है। वहीं, श्रेयस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। 

संजू सैमसन को मिली कप्तानी 

sanju samson

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से दो दिन पहले भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। दरअसल, 23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेली जाएगी, जिसका हिस्सा कई भारतीय खिलाड़ी होंगे। इस बीच केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू सैमसन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

उनकी अगुवाई वाली टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है। 37 वर्षीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना का भी टीम में चयन हुआ है। उनका घरेलू क्रिकेट शानदार रहा है। टी20 के 70 मैच की 51 पारियों में उनके बल्ले से 661 रन निकले। इस दौरान 62 मुकाबलों में गेंदबाजी कर उन्होंने 72 सफलताएं हासिल की 

श्रेयस का कटा पत्ता 

टीम में जलज सक्सेना का चयन हुआ है, वहीं केरल की टीम में 31 वर्षीय ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल का नाम न देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इस सीजन वह कर्नाटक की टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जबकि पिछले साल वह केरल का हिस्सा थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उनका प्रदर्शन बतौर गेंदबाज प्रभावशाली रहा था।

केरल की ओर से खेलते हुए उन्होंने सात मुकाबलों की सात पारियों में 12 विकेट झटके थे और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे। इस दौरान श्रेयस गोपाल का इकॉनमी रेट 7.66 का रहा। लेकिन इस बाद वो संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे।

इस ग्रुप का होगी टीम हिस्सा 

इसी के साथ बताते हुए चले कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में केरल टीम ग्रुप ई का हिस्सा होंगे। इस ग्रुप में उनके अलावा सर्विसेज, महाराष्ट्र, नागालैंड, मुंबई, गोवा और आंध्र टीम शामिल होगी। इन तीनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों की मेजबानी की जिम्मेदारी जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को मिली है। मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड समेत और भी कई भारतीय खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 खेलेंगे। 

ऐसी नजर आ रही है टीम

संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नूमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजरुद्दीन, बसिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासित, ए स्कारिया, अजनस ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बसिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, निधीश एमडी।

यह भी पढें: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI भी खेलेगा भारत, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, हार्दिक कप्तान-गिल उपकप्तान

यह भी पढ़ें: 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, तो अर्जुन के साथ सहवाग के भांजे को भी स्क्वॉड में जगह

Syed Mushtaq Ali Trophy Sachin baby Shreyas Gopal Sanju Samson