2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, तो अर्जुन के साथ सहवाग के भांजे को भी स्क्वॉड में जगह

Published - 20 Nov 2024, 03:41 AM

squad

Team India: साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया को साल के आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारुओं के खिलाफ खेलनी है। इसके बाद अगले साल से भारतीय टीम वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी। साल की शुरुआत में इंग्लैड वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है।

इंग्लिश टीम के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) की तैयारियों का आगाज हो जाएगा। आने वाले समय में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन बदलाव में दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों का डेब्यू होता हुआ भी दिखाई देगा। जिसमें राहुल द्रविड़ के बेटे ही नहीं बल्कि अर्जुन तेंदुलकर और सहवाग के भांजे की एंट्री होगी।

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में खेलने पहुंचे वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजों का बनाया भूत, ओपनिंग करते हुए ठोके 159 रन, चौको-छक्को की गिनती नहीं

राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बेटों का होगा Team India में डेब्यू

arjun

भारतीय टीम (Team India) के दो लीजेंड क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और समित द्रविड़ ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया है। ये दोनों ही युवा खिलाड़ी घरेलू स्तर अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

समित कर्नाटक की तरफ से अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी जीत चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में महाराजा ट्रॉफी केएससीए में मैसूर वॉरियर्स ने समित को 50 हजार की रकम में खरीदा था। वहीं अगर अर्जुन की बात करें तो वह 17 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 37 विकेटों के साथ 532 रन बनाए हैं। अगर समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो 2027 तक इनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

वीरेंद्र सहवाग के भांजे की भी हो सकती है 2027 तक टीम इंडिया में एंट्री

अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ के अलावा धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे मयंक डागर (Mayank Dagar) को भी वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया (Team India) में खेलते हुए देखा जा सकता है। मयंक डागर, सहवाग की तरह ही एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं। साथ ही वह बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। पिछले साल आईपीएल (IPL) में उन्हें आरसीबी की तरफ से खेलने का मौका मिला था। इसके अलावा वह 42 फर्स्ट क्लास मुकाबलों 1044 रनों के साथ 120 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उनकी भी किस्मत चमक सकती है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेंगी नजरें

इन युवा खिलाड़ियों के डेब्यू के साथ फैंस की नजरें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेंगी। खबरें है कि ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 2027 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट की जोड़ी फैंस को नजर नहीं आएगी। हालांकि अभी तक इसे लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः दीपक चाहर ने भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ करेंगे ये काम

Tagged:

ODI World Cup 2027 Samit Dravid Arjun Tendulkar team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.