22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट से अपना नाम वापिस ले लिया है। इसके अलावा टीम के कई खिलाड़ियों को इंजरी से गुजरना पड़ा। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। तो आइए जानते हैं कि वह कितने मैचों तक कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं?
श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कप्तानी
29 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से दूर हुए कई महीने हो गए हैं। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अगस्त में खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
सोमवार से वह कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, 30 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने वाला है, जिसके लिए उन्हें मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।
इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी
श्रेयस अय्यर (Sherays Iyer) का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया। ऑडिशा के साथ खेले गए एक मैच में उन्होंने 233 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी। इससे पिछले मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मुंबई टीम में वापसी हुई है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों की वजह से रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया था। हालांकि, अब वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर भी चाहेंगे कि उनके फॉर्म का फायदा टीम इंडिया को मिले।
रोहित शर्मा नहीं होंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, जिसके चलते उन्होंने बीसीसीआई से पहले टेस्ट मैच से ब्रेक मांगा है। उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वाका में हुए अभ्यास मुकाबले के दौरान उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच से बाहर कर दिया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान।