बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। दोनों टीमें 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम दो ग्रुपों में बंट गई है, जिससे मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का सिरदर्द बढ़ गया है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….
ऑस्ट्रेलिया में दो गुटों में बंटी टीम इंडिया
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती नजर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा के पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो जाने के बाद टीम दो गुटों में बंट चुकी है। दरअसल, पर्थ टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में शिरकत की। इस दौरान चार खूंखार खिलाड़ी चोटिल हो गए। सरफराज खान, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल को इंजरी से जूझना पड़ा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इन चारों खिलाड़ियों की फिटनेस पर कड़ी नजरें रखी हुई है।
खूंखार बल्लेबाज का कटा पत्ता
वाका में हुए प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के बाएं हाथ की कोहनी पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद लगने की वजह से चोट हो गई। वहीं, विराट कोहली को गुरुवार को पीठ दर्द के कारण स्कैन के लिए जाना पड़ा। युवा बल्लेबाज सरफराज खान के भी बल्लेबाजी करते हुए कोहनी पर चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
कैसे करेंगे गौतम गंभीर प्लेइंग XI का चयन?
गौरतलब है कि विराट कोहली, सरफराज खान और केएल राहुल की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन अगर यह खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। बता दें कि शुभमन गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। निजी कारणों के चलते उन्होंने भारतीय बोर्ड से ब्रेक मांगा है। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की चमक उठी किस्मत, इस चोटिल खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करेंगे रिप्लेस
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 5 खतरनाक टीमों से 9 टेस्ट 12 ODI और 18 टी20 खेलेगा भारत