आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारत की नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ गई है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
 Rishabh Pant , Team India , Border Gavaskar Trophy 2024-25

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ गई है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है। उम्मीद की जा रही है कि वह दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस बीच खबरें आई हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आखिरी तीन मैच के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। भारतीय चयनकर्ता पांच खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दे सकते हैं।

आखिरी तीन मैच के लिए होगा टीम में बदलाव 

टेस्ट से Rohit Sharma छोड़ सकते हैं कप्तानी !

शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बीसीसीआई से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले दो मैचों से ब्रेक मांगा है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि वह पर्थ और एडिलेड टेस्ट मैचों का हिस्सा होंगे या नहीं।

अगर हिटमैन उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, खबर है कि भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हिटमैन के साथ ऑस्ट्रेलिया आएंगे।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी 

लगभग एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे मोहम्मद शमी वापसी के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बंगाल के लिए सात सफलताएं हासिल कर उन्होंने दमदार कमबैक किया। मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के अलावा तीन और खिलाड़ियों को अंतिम तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। आस्ट्रेलिया की अतिरिक्त उछाल वाली पिच के चलते भारतीय खिलाड़ियों को अक्सर चोट से जूझना पड़ता है। पर्थ टेस्ट से पहले वाका में आयोजित अभ्यास मैच में भी कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। ऐसे में बीसीसीआई खूंखार खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना चाहेगी। 

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता 

बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आखिरी तीन मैच के लिए मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अचानक टीम में एंट्री मिल सकती है। इन तीनों खिलाड़ियों को लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। इसी के साथ बताते हुए चले कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया है। वाका में खेले गए अभ्यास मैच के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। रिपोर्ट है कि उनकी जगह देवदत्त पाडिक्कल या साई सुदर्शन की टीम में एंट्री हो सकती है।

अंतिम तीन मुकाबलों के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल आते ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल बने कप्तान, तो सूर्या-शमी-ईशान की वापसी

यह भी पढ़ें: बैक टू बैक सेंचुरी जड़ने के बाद भी Tilak Varma का कटा टीम इंडिया से पत्ता, नंबर-3 इन 2 स्टार खिलाड़ियों ने फिर जमाया कब्जा

Rohit Sharma Mohammed Shami MAYANK AGARWAL Border Gavaskar Trophy 2024-25