इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल आते ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल बने कप्तान, तो सूर्या-शमी-ईशान की वापसी

Team India: टीम इंडिया को 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि इन....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
team india

Team India: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) 2025 में चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी (ICC) के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया में आया बड़ा भूचाल, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले एक साथ इन 4 दिग्गज स्पिनर्स ने किया संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

rahul

चैपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) का आयोजन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के कुछ ही समय बाद होना है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा होंगे। ऐसे में हिटमैन को बोर्ड वर्कलोड के चलते इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे सकती है। रोहित पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें आराम देने के बाद बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे कप्तान नियुक्त कर सकती है। रोहित शर्मा के बाद वनडे की कप्तानी के लिए राहुल भी मजबूत दावेदार हैं।

इन खिलाड़ियों की होगी Team India में वापसी

इंग्लैड के खिलाफ ये वनडे सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम रहेगी। इंग्लैड के खिलाफ चुनी गई टीम के खिलाड़ी ही चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा होंगे। ऐसे में इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी होना तय है। इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम शामिल है। ये तीनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से वनडे फॉर्मेट से बाहर हैं।

इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान)शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहलीश्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशनरविंद्र जडेजाहार्दिक पांड्याशिवम दुबे, रवी बिश्नोई,ऋतुराज गायकवाडकुलदीप यादव, आकाश दीपमोहम्मद शमीअर्शदीप सिंह। 

यहां देखें IND vs ENG वनडे सीरीज का शेड्यूल 
  • पहला वनडे- 6 फरवरी, 2025, नागपुर 
  • दूसरा वनडे- 9 फरवरी, 2025, कटक 
  • तीसरा वनडे- 12 फरवरी, 2025, अहमदाबाद

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही 1124 विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, रोते हुए बोला 'ये मेरी अंतिम सीरीज....'

team india kl rahul Ind vs Eng