Tilak Varma: साउथ अफ्रीका दौरे पर दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से विदेशी दौरे पर अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ लगातार 2 शतक निकले जो अपने आप में उनकी काबिलयत तो दर्शाता है.
इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरे पर 4 पारियों में सबसे ज्यादा 280 रन भी बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. लेकिन, जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी जगह टीम में पक्की बनती नहीं दिख रही हैं. इन 2 खिलाड़ियों की वापसी के बाग हेड कोच गौतम गंभीर तिलक को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं...
Tilak Varma ने साउथ अफ्रीका में काटा बबाल
भारत में साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले बाएं हाथ के रूप में दूसरा युवराज सिंह मिला है. वह खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) है जो बॉलिंग और बैटिंग में धमाका करने का माद्दा रखते हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में शामिल किया.
कप्तान सूर्या ने उन्हें 4 मैचों में खेलने का अवसर दिया. जिस पर तिलक वर्मा खरा उतरे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों की 4 पारियों में 280 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 21 चौके और 20 छक्के देखने को मिले. इस दौरान 2 शतक भी देखने को मिले.
इन 2 प्लेयर की वापसी पर हो सकती है छुट्टी
तिलक वर्मा (Tilak Varma) एक शानदार बल्लेबाज है यह बात का जवाब उन्होंने अपनी बैटिंग से दें दिया है. तिलक वर्मा एक लंबी रेस के घोड़े हैं जो भारत के लिए लंबे समय तक अपनी सेवाए दें सकते हैं. लेकिन, भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. उन्हें लगातार परफॉर्म करना होगा नहीं तो टीम इंडिया में रातों रात खिलाड़ियों का तबादला हो जाता है.बता दें कि भारत की मैन टीम ऑस्ट्रेलिया में BGT के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. जैसे ही सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होती है ठीक वैसे ही कई युवा खिलाड़ी मैदान पर पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. तिलक वर्मा की भी जगह पक्की नहीं दिखती है.
तिलक वर्मा को चयनकर्ता टीम में कैसे फिट कर पाएंगे ?
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है.क्योंकि, उनका स्थान कोई फिक्ड नहीं है. वह नंबर-3 और 4 पर बैटिंग कर रहे हैं. टीम में पहले से ही इन दोनों पोजिशन पर खिलाड़ियों की जगह तय है. बता दें कि शुभमन गिल नंबर-3 पर भारत के लिए खेलते हैं. उनके टीम में रहते हुए किसी और खिलाड़ियों का खेल पाना संभव नहीं दिखता है.
जबकि रियान पराग भारत के भविष्य के प्लान का बड़ा हिस्सा है. उन्हें टी20 में नंबर-4 पर खेलते हुए देखा जाता है. ऐसे में तिलक वर्मा की चिंता बढ़ सकती है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स उनकी जगह टीम में कैसे बना पाते हैं.
यह भी पढ़े: देश वापसी करने पर अड़ा टीम इंडिया से गद्दारी करने वाला ये भारतीय खिलाड़ी, जय शाह से लगा रहा जुगाड़