देश वापसी करने पर अड़ा टीम इंडिया से गद्दारी करने वाला ये भारतीय खिलाड़ी, जय शाह से लगा रहा जुगाड़
Published - 16 Nov 2024, 11:08 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 22 नवंबर से भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहले मैच में भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले भारत से गद्दारी करने वाले एक भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय टी20 लीग के लिए अपना नाम देकर बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह से बड़ी गुहार लगाई है।
टीम इंडिया से गद्दारी करने वाले खिलाड़ी ने उठाया बड़ा नाम
बीते दिन यानी 15 नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग गवर्नर काउंसिल ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें कुल 574 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। साल 2012 में भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था।
2021 में छोड़ा था टीम इंडिया का साथ
उन्मुक्त चंद का क्रिकेट करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। अंडर-19 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्हें टीम इंडिया के अगले स्टार के रूप में भी देखा जा रहा था। लेकिन अंडर-19 विश्व कप 2012 के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आ गई, जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका नहीं दिया।
ऐसे में अपना करियर बचाने के लिए उन्मुक्त चंद ने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया। इसके बाद से ही उन पर टीम इंडिया (Team India) से गद्दारी करने का धब्बा लग गया।
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
उन्मुक्त चंद के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 21 मुकाबलों की 20 पारियों में 300 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 15 का रहा। बता दें कि उन्मुक्त चंद पहले भी अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए दे चुके हैं। हालांकि, उनके लिए खरीदार ढूंढ पाना मुश्किल रहा।
ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाती है या नहीं। आईपीएल के मंच पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है।
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने कर लिया संन्यास लेने का फैसला, इस वजह से नहीं पहनना चाहते भारत की जर्सी
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच से बाहर, अभिमन्यु-राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग
Tagged:
Unmukt Chand team india jay shah IPL 2025 Mega auction IPL 2025