रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच से बाहर, अभिमन्यु-राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग

Published - 14 Nov 2024, 07:24 AM

Shubman Gill ,  border gavaskar trophy ,  Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उनके दोनों मैचों में खेलने की संभावना कम ही है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे, गौतम गंभीर ने इस बारे में स्पष्ट कर दिया है। लेकिन रोहित की जगह कौन ओपनिंग करेगा। इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भी कोई स्पष्टता नहीं दी।

लेकिन क्रिकेट पंडितों की मानें तो राहुल या अभिमन्यु ईश्वर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि ये दोनों ही नहीं बल्कि कोई और बल्लेबाज जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता है। कौन होगा ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेगा?

2 पारी 5 रन, Shubman Gill से टक्कर लेने वाले इस खिलाड़ी की निकली हेकड़ी, बैन हो जाएगी टीम इंडिया में एंट्री

दरअसल, गौतम गंभीर से जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऑस्ट्रेलिया में होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई दी। उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि हिटमैन के न होने पर जायसवाल के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा। गंभीर ने कहा कि वह कॉम्बिनेशन के हिसाब से प्लेइंग 11 चुनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल का विकल्प मौजूद है।

शुभमन गिल हो सकते हैं दूसरे ओपनर

गौतम गंभीर के इस बयान से यह लगभग तय हो गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया में ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन ले सकता है। गंभीर ने यहा नाम तो नहीं लिया। लेकिन उन्होंने शुभमन गिल का विकल्प देकर संकेत जरूर दे दिया है। गौर हो कि पिछले साल जायसवाल के डेब्यू करने से पहले गिल ओपनिंग करते थे।

उन्हें काफी बाद में तीसरे नंबर पर लाया गया था। अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि राहुल और अभिमन्यु को ओपनिंग का मौका क्यों नहीं दिया गया। क्योंकि राहुल खराब फॉर्म में हैं। अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है।

यह है ओपनिंग करते हुए गिल का रिकॉर्ड

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल एक अच्छा विकल्प हैं। बतौर ओपनर गिल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 16 मैचों की 29 पारियों में 32 की औसत और 58 की स्ट्राइक रेट से 874 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 3 मैचों में 259 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 91 रहा है।

ये भी पढ़िए : गौतम गंभीर ने सुनाया फरमान, 30 से ज्यादा उम्र वाले इन 5 खिलाड़ियों को अब नहीं मिलेगी टीम में जगह

Tagged:

Border-Gavaskar trophy shubman gill Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.